बच्चों ने स्कूल की डेस्क को ऐसे बजाया, स्टूडेंट्स ढोल समझकर लगे नाचने, लोग बोले- गजब टैलेंट है...

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चार स्टूडेंट्स क्लास में रखी डेस्क को हाथों से बड़ी ही मस्ती में बजा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बच्चों ने स्कूल की डेस्क को ऐसे बजाया, स्टूडेंट्स ढोल समझकर लगे नाचने

सोशल मीडिया पर हर रोज़ ऐसे तमाम वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें बच्चों के अनोखे और हैरतअंगेज़ टैलेंट देखने को मिल जाते हैं. टीवी पर भी बच्चों के टैलेंट दिखाने वाले तमाम रिएलिटी शो आते हैं, जिन्हें देखना लोगों को बहुत पसंद होता है. आजकल तो सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली रील्स में भी बच्चों का अद्भुत टैलेंट देखने को मिलता है. जैसे की अब वायरल हो रहे वीडियो को आप देखिए. जिसमें बच्चों ने क्लास में रखी डेस्क को ढोल बना दिया और फिर ऐसे बजाया कि आप हैरान रह जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चार स्टूडेंट्स क्लास में रखी डेस्क को हाथों से बड़ी ही मस्ती में बजा रहे हैं. जिसमें से एक बच्चा बैठा हुआ है और बाकी तीन बच्चे खड़े होकर डेस्क को बजा रहे हैं. बच्चों का बजाने का अंदाज़ देख ऐसा लग रहा है मानो ये बच्चे काफी टैलेंटेड हैं. अगर आप ध्यान से सुनेंगे तो ऐसा लगेगा मानो जैसे बैंड ग्रुप वाले एकसाथ मिलकर बैंड बजा रहे हैं. और इसकी धुन भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है. 

देखें Video:

ये वीडियो इतना शानदार है कि आपको इसे बार-बार सुनने का मन करेगा और झूमने पर मजबूर कर देगा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर irc_lal_linsith नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 3 करोड़ बार लाइक किया जा चुका है. लोग कमेंट में बच्चों की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गजब का टैलेंट है. दूसरे ने लिखा- बार-बार वीडियो देख रहा हूं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Munir के आदेश पर जला बांग्लादेश?
Topics mentioned in this article