जो कभी नहीं मरता...परीक्षा में बच्चे ने दिया ऐसा जवाब पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, मिस्टर इंडिया और छोटा भीम का भी किया जिक्र

Viral Answer Sheets: इस छात्र ने ऐसा जवाब लिख दिया है कि पढ़ने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे, लेकिन लिखा मजेदार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खुराफाती बच्चों की ये Funny आंसरशीट देख हंसी रोक पाना होगा मुश्किल

Funny Answer Sheet Of Children: परीक्षा में पूछे सवालों का बच्चे कई बार कुछ ऐसा जवाब दे जाते हैं, जो सही भले ही न हो, लेकिन ये जवाब चेहरे पर एक मुस्कान जरूर ले आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा जा रहा है. दरअसल, ये वीडियो किसी बच्चे के एग्जाम की आंसर शीट का मालूम होता है. प्रश्न कुछ ऐसा है कि जिसमें 'अनेक शब्दों के लिए एक शब्द' बताना है, लेकिन जवाब कुछ ऐसे हैं, जो आपको गुदगुदा जाएंगे.

आंसरशीट में मजेदार जवाब (student exam answer sheet)

पहला सवाल है, 'जो कभी न मरे'... यानि जो कभी न मरे उसके लिए एक शब्द क्या है. अब इसका सही उत्तर तो 'अमर', 'अविनाशी', 'शाश्वत' आदि में से कुछ भी हो सकता है, लेकिन आंसर शीट में इसके उत्तर की जगह "साउथ का हीरो" लिखा हुआ है. बात में दम भी है (साउथ की फिल्मों में हीरो जिस प्रकार के करतब करने के बाद भी कभी मरता नहीं है, उसे देखते हुए तो ये जवाब लॉजिकल ही लगता है). इसी प्रकार, 'जो कभी न दिखे' का उत्तर 'अदृश्य', 'अगोचर', 'गायब' या 'अदिष्ट' न होकर, "मिस्टर इंडिया" लिखा गया है. वैसे इसका जवाब तो कई हो सकते हैं, जैसे 'सरकारी अस्पताल में डॉक्टर' या 'दूर-दराज के गांवों में बिजली' जो अक्सर अदृश्य ही लगते हैं. इतना ही नहीं, 'जो कभी न हारे' के लिए 'अजिंक्य', 'अजित', 'अविजित', 'अपराजिता' के बजाय जवाब दिया गया है "छोटा भीम". जाहिर है कि ऐसे जवाबों के लिए इस स्टूडेंट को 40 में से 0 अंक मिले हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

ये जवाब सोशल मीडिया पर लोगों को खासा हंसा रहे हैं. हालांकि, इस आंसर शीट को देखकर ये संदेह भी होता है कि ये वाकई किसी स्टूडेंट की कारस्तानी है या फिर जोक बनाने के लिए जानबूझकर ऐसे जवाब लिखकर इसे वायरल किया गया है. इस वीडियो पर लोगों ने दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने इसे बच्चों की मासूमियत का उदाहरण बताया, तो कुछ ने कहा कि यह सिर्फ एक मजाक हो सकता है. चाहे जो भी हो, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है और लोगों की हंसी का कारण बन रहा है.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: Pratap Sarangi का Rahul Gandhi पर बड़ा आरोप, 'प्रदर्शन के दौरान मारा धक्का...'