स्टूडेंट से पूछा सवाल- न्यूटन के कितने नियम हैं ? जवाब सुनकर हंसते-हंसते आपके पेट में होने लगेगा दर्द

रिपोर्टर ने पूछा- न्यूटन के कितने लॉ हैं? इसपर एक बच्चे ने जो जवाब दिया वो सुनकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्टूडेंट से पूछा सवाल- न्यूटन के कितने नियम हैं ? जवाब सुनकर हंसते-हंसते आपके पेट में होने लगेगा दर्द

परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र अक्सर बहुत खुश होते हैं, फिर पेपर चाहे जैसा हुआ हो, उनको इस बात की खुशी होती है कि अब पढ़ाई की टेंशन नहीं रहेगी. जब भी बच्चे एग्जान देकर आते हैं तो हर कोई उनसे यही सवाल पूछता है कि बेटा तुम्हारा पेपर कैसा हुआ ? कुछ बच्चे तो कॉन्फिडेंट होकर जवाब दे देते हैं और कुछ बच्चे सवाल पूछने वाले को मन ही मन कोसते रहते हैं. उनको लगता है कि एग्जाम की टेंशन कम थी जो अब ऐसे सवाल करके हमारी टेंशन और बढ़ा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे एग्जाम देकर निकले तो क रिपोर्टर ने उनसे पहले तो पूछा कि उनका पेपर कैसा हुआ ? बच्चों ने खुश होकर कहा- बहुत अच्छा. इसके बाद रिपोर्टर ने पूछा- न्यूटन के कितने लॉ हैं? इसपर एक बच्चे ने जो जवाब दिया वो सुनकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के पेपर देकर स्कूल से बाहर निकले हैं, तभी एक लड़की माइक लेकर उनके पास आती है और उनसे पूछने लगती हैं आपका पेपर कैसा हुआ ? लड़के खुश होकर कहते हैं बहुत अच्छा. फिर लड़की पूछती है कि अच्छा बताइए न्यूटन के कितने लॉ हैं ? इसपर एक लड़का कहता है- क्या बोलें ? लड़की दोबारा सवाल करती है. इसके  बाद एक लड़के ने जो जवाब दिया वो सुनकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. लड़के ने क्या जवाब दिया, आप वीडियो में खुद देख लीजिए.

देखें Video:

लोगों को ये मजेदार वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर flirtychats1 नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 33 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

अमरनाथ यात्रा शुरू हुई तो याद आई भाईचारे और मोहब्‍बत की कहानी

Featured Video Of The Day
Dalit पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, दूल्हे को घोड़े से नीचे गिराया