क्लास में टीचर के सवाल पर बिगड़ा स्टूडेंट, दिया ऐसा जवाब सुनकर हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो यूजर्स को हंसा-हंसा कर उनका बुरा हाल कर रहा है. वीडियो में स्टूडेंट टीचर के सवाल के एक जवाब में ऐसा कुछ कह देता है, जिसे आप सपने में भी नहीं सोच सकते हैं. देखिए मजेदार वायरल वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्लास में टीचर ने पूछा- गुस्सा क्यों आ रहा है? फिर स्टूडेंट ने जो जवाब दिया सुनकर पूरा दिन हंसते रहेंगे आप

इंटरनेट की दुनिया में ऐसे कई वीडियोज की भरमार है, जो आपको हंसा-हंसा कर आपका बुरा हाल कर सकती हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों हर किसी को गुदगुदा रहा है. प्राइमरी स्कूल की क्लास फर्स्ट का यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टूडेंट टीचर के सवाल के एक जवाब में ऐसा कुछ कह देता है, जिसे आप सपने में भी नहीं सोच सकते हैं. हालांकि, पूरा वीडियो देखने के बाद आपको अपनी हंसी पर कंट्रोल कर पाना भी मुश्किल हो जाएगा.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में सबसे पहले एक क्लास में स्टूडेंट्स बैठे नजर आ रहे हैं, जिसमें से एक स्टूडेंट से टीचर पूछती है कि 'कॉपी फाड़ दोगे क्या?' जवाब मिलता है 'गुस्सा आ रहा है.' इसी बीच एक दूसरी टीचर ने तपाक से स्टूडेंट से पूछा, 'गुस्सा क्यों आ रहा है? लिखने में गुस्सा आ रहा है?' इस सवाल पर स्टूडेंट ने जो जवाब दिया उसे आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा. स्टूडेंट ने टीचर से कहा, 'आपको देखकर ही आ रहा है गुस्सा और किसे देखकर आ रहा है.' तभी टीचर फिर से पूछती है कि, 'मुझे देखकर गुस्सा क्यों आ रहा है?' तभी स्टूडेंट जवाब देता है कि, 'बस आ जाता है. मैं भी तो आया था ना.' 

Advertisement

क्या आपको पता है कैसे हुआ EMOJI का अविष्कार, VIDEO में मिल जाएगा जवाब!

इंटरनेट पर यह वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 'bhutni_ke_memes' नाम के  अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो पर हजारों व्यूज और लाइक आ चुके हैं. वीडियो में करीब चार साल का स्टूडेंट क्लास में आगे की बेंच पर बैठा नजर आ रहा है, जो कॉपी में रबर से कुछ मिटाता दिखाई दे रहा है. हालांकि बच्चे के हाव भाव से लगता है कि उसे खूब गुस्सा आ रहा है.

Advertisement

देखें वीडियो- अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर ने साथ बिताया क्‍वालिटी टाइम 

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India