लाखों के मैकबुक पर स्ट्रीट आर्टिस्ट ने लगा दी आग, बना दी नायाब पेंटिंग, यूजर्स ने पूछा- है तो खूबसूरत पर स्क्रीन का क्या

एक शख्स ने एक स्ट्रीट आर्टिस्ट के हवाले अपना मैकबुक कर दिया, उसके बाद जो हुआ उसे देखकर शायद आप भी अपनी आंखों पर भरोसा न कर पाए. देखें वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मैकबुक पर की ऐसी कलाकारी देख हैरान हुए लोग

कहते हैं हाथ का हुनर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्वाभिमानी भी बनता है. दुनियाभर में ऐसे प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं हैं, जो अपने हुनर से किसी को भी हैरत में डाल दें. हर गली, नुक्कड़ और चौराहे पर कई बार ऐसे प्रतिभाशाली लोग मिल जाते हैं, जो प्रतिभा के धनी होते हैं. हर किसी में ये हिम्मत नहीं होती कि ऐसे हुनर को परख सके, खासतौर से तब जब लाखों रुपये का कोई बेशकीमती सामान उससे जुड़ा हो, लेकिन एक शख्स ने ये हिम्मत भी दिखाई और एक स्ट्रीट आर्टिस्ट के हवाले अपना मैकबुक कर दिया, उसके बाद जो हुआ, उसे देखकर शायद आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. सोशल मीडिया साइट X (ट्विटर) पर भी यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. स्ट्रीट आर्टिस्ट का हुनर उन्हें अपना कायल बना रहा है, लेकिन सवाल बस एक है कि ऐसा करने के बाद मैकबुक की स्क्रीन का क्या हाल है.

स्ट्रीट आर्टिस्ट का कमाल

X (ट्विटर) पर पारीख जैन के हैंडल से शेयर हुआ ये वीडियो बेहद कमाल का है. इस वीडियो में एक शख्स अपना मैकबुक एक स्ट्रीट आर्टिस्ट के हवाले कर देता है. स्ट्रीट आर्टिस्ट उस मैकबुक को लेते ही उस पर एक के बाद एक फायर शॉट्स दागता है. इसके बाद वो कुछ कागज के टुकड़े और कलर स्प्रे लेकर बहुत देर तक मैकबुक पर अपनी कारीगरी दिखाता है. वीडियो के आखिर में मैकबुक के कवर पर कोलोसियम बना हुआ दिखाई दिया. नजारा किसी चांदनी रात के समान है. जब कोलोसियम के उस पार बड़ा सा चांद भी चमकता हुआ दिख रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस नजारे को बनाने वाला स्ट्रीट आर्टिस्ट भी कोलोसियम के सामने ही बैठा है. कोलोसियम इटली के रोम में स्थित है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'स्क्रीन का क्या हाल है'

ट्विटर यूजर्स को ये कलाकारी तो पसंद आई, लेकिन मैकबुक पर लगातार हुए फायर शॉट्स को देखकर जरूर वो चौंक गए. एक यूजर ने सवाल किया कि, 'इतने फायर शॉट्स के बाद मैकबुक की स्क्रीन का क्या हाल है.' एक यूजर ने लिखा, 'वंडरफुल, लेकिन फायर सप्रे देखकर दिमाग घूम गया.' एक यूजर ने लिखा कि, 'कलाकारी तो वाकई मास्टरपीस है. उम्मीद है लैपटॉप की स्क्रीन भी ठीक होगी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत