मकड़ी का जाल (Spider Web) तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन क्या आपने आपने कभी मकड़ी को जाल बुनते हुए देखा है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मकड़ी मशीन की रफ्तार से अपना जाल बुनते हुए दिखा दे रही है. मकड़ी इतनी तेजी और खूबसूरती से अपना जाल बुन रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.
देखें Video:
वायरल हो रहे मकड़ी के इस वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक मकड़ी जाल बनाना शुरु करती है और सिर्फ दो मिनट में देखत ही देखते मशीन की रफ्तार से वो पूरा जाल बुन डालती है. आप खुद देखिए कैसे मशीन की तरह मकड़ी डाल बुन रही है और वो भी इतनी तेज स्पीड में. इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि जाल भी बेहद खूबसूरत से बना है, इतनी खूबसूरत डिजाइन जैसे किसी ने मशीन से डिजाइन बनाई हो.
सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, 'वाव, मुझे नहीं पता था कि मकड़ी इतनी तेजी से जाल बुनती है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे नहीं पता था कि इतने महीन जाल को बुनने के लिए सिर्फ दो मिनट ही लगेंगे