दुनियाभर में भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. आए दिन उनके फैंस अपने चहेते बल्लेबाज पर प्यार लुटाने के लिए नये-नये तरीके खोज निकालते हैं. हाल ही में विराट कोहली ने एशिया कप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 शतक बनाया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर किंग कोहली छाए हुए हैं. इन दिनों उनसे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए.
यहां देखें वीडियो
अपने पसंदीदा क्रिकेटर को लेकर फैंस की दीवानगी एक अलग ही लेवल पर होती है. कुछ फैंस तो ऐसे भी होते हैं, जो अपने फेवरेट क्रिकेटर को 'भगवान' की तरह पूजने लगते हैं. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें एक महिला विराट कोहली पर एक गाना गाती दिखाई दे रही है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो जैसे महिला कोई 'भजन' गा रही हो. इस गाने में महिला गा रही हैं...विराट ताबड़तोड़ रन बनाते हैं और गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हैं.
यूं तो विराट कोहली की फॉर्म को लेकर काफी दिनों से सवाल उठ रहे थे, क्योंकि उनके बल्ले से पिछले तीन साल से कोई शतक नहीं आया था, लेकिन टी20 में लगे इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों एक बार फिर से जी भर कर प्यार लुटाना शुरु कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. हालांकि, यह वीडियो पुराना है या नया इसकी पुष्टि एनडीटीवी नहीं करता.
* ""Video: केरल में बीच सड़क स्ट्रांग मैसेज देते हुए दुल्हन ने करवाया अनोखा फोटोशूट
* 'पाकिस्तान की 'Pawri Girl' का एक और Video आया सामने, देखें नया कारनामा
* "हजार का खाना-लाखों की टिप, फिर वापस मांगा सूद समेत पूरा पैसा, जानें क्या है मामला
देखें वीडियो- मुंबई में स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन