मां-बेटे की मुलाकात को देख खिले लोगों के चेहरे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये प्यारा वीडियो

इन दिनों एक बड़ा ही प्यारा वीडियो (Video) लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यकीनन ये वीडियो देखने के बाद आप भी भावुक (Emotional) हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

इंटरनेट (Internet) की दुनिया में यूं तो रोजाना कई वीडियोज सुर्खियां बटोरते रहते हैं. मगर कई वीडियोज (Video) ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग शायद ही कभी भूल पाते हों. इन दिनों एक बड़ा ही प्यारा वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यकीनन ये वीडियो देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स को अपनी मां से दो साल बाद मिलते हुए देखा जा रहा है. बस इसी दौरान कुछ ऐसा घटता है, जिसे पर हर कोई दिल हार बैठेगा.

सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स आराम से कुर्सी पर बैठा है. मगर अचानक से कुछ दिखाई देता है, इसलिए वो अपनी सीट से तेजी से उठकर चलने लगता है. थोड़ी ही देर में दिखाई देता है कि वो शख्स किसी महिला को बड़ी गर्मजोशी के साथ अपने गले लगा रहा है. असल में जिस महिला से शख्स गले मिल रहा है वो उसकी मां (Mother) है, जिससे शख्स दो साल के लंबे इंतजार के बाद मिल सका.

यहां देखिए वीडियो-

मां को देखते ही शख्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. वीडियो देख किसी को  भी अंदाजा हो जाएगा कि मां की बाहों में लड़का कितना सकून महसूस कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस नजारे को देख अपनी मां को याद करने लगे. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया, तभी से ये वीडियो लोगों के दिलो को छू रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ciaran___joyce नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, “2019 में मेरी मां ऑस्ट्रेलिया चली गई, महामारी के कारण, मैंने उसे तब से नहीं देखा था. हमने अप्रैल में अपनी नानी को भी खो दिया, ऑस्ट्रेलियाई सीमा पर सख्त नियंत्रण के कारण वह अलविदा कहने के लिए घर नहीं आ पा रही थी, ” अगली कुछ पंक्तियों में उन्होंने व्यक्त किया कि इतने दिनों के बाद अपनी माँ को देखकर उन्हें कैसा लगा.
 

Featured Video Of The Day
Adani Group के Shares में फिर आया उछाल, समूह ने रिश्वत के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद'