बेटा डांस करते-करते स्टेज पर गिर पड़ा, फिर मां ने तुरंत जो किया, वो हर माता-पिता को करना चाहिए

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा किसी शादी के फंक्शन में डांस कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बेटा डांस करते-करते स्टेज पर गिर पड़ा

सोशल मीडिया पर बच्चों के डांस वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं, जिसमें बच्चे डांस करते हैं और पैरेंट्स उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और डांस की तारीफ भी करते हैं. कई वीडियो तो ऐसे भी देखने को मिलते हैं, जिसमें बच्चे के साथ पैरेंट्स भी डांस करते हैं. हाल ही में हमने एक वीडियो आपको दिखाया था जिसमें एक बच्ची अपने स्कूल के फंक्शन में डांस कर रही थी और वो स्टेप्स भूल न जाए, इसलिए उसके पापा भी सामने लोगों के बीच बैठकर उसके साथ डांस करके उसे डांस सिखा रहे थे. ये वीडियो खूब वायरल हुआ था और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक मां और बेटे का है...

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा किसी शादी के फंक्शन में डांस कर रहा है. बच्चा बड़ी मस्ती और कॉन्फिडेंस में 'दिल बहलता है मेरा, आपके आ जाने से' गाने पर डांस कर रहा है. डांस करते-करते अचानक उसका पैर लड़खड़ाता है और वो गिर जाता है. तभी उसकी मां आती है और उसका हाथ पकड़कर उसे उठाती है और उसका आत्मविश्वास बढ़ाती है. और बेटे के साथ खुद भी डांस करने लग जाती है. ये वीडियो 7 फरवरी को शेयर किया गया था और इसे अबतक करीब 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

देखें Video:

लोगों को मां का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. लोगों  मां की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बच्चों की असफलताओं पर उन्हें ऐसे ही सपोर्ट करना चाहिए और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए.' एक ने कहा कि कठिन वक्त में बच्चों का हमेशा साथ देना चाहिए.' दूसरे ने लिखा, मां-बेटे की ये जोड़ी कमाल है.'

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Lalu Yadav ने Nitish को कहा था 'BJP का पालतू', फिर क्यों मिलाया हाथ? | Varchasva