Pakistan Powerline Viral Video: पिछले कई दिनों से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है. बीते कुछ समय पहले पाकिस्तान में लोगों को एलपीजी की कमी होने पर प्लास्टिक के बैग में भर कर ले जाते देखा गया था. सबसे बड़े आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) के दौर से गुजर रहे देश में आटा और गैस की किल्लत की तस्वीरें वीडियो बीते दिनों सुर्खियों में रहे थे. कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान के सामने एक और संकट खड़ा हो गया है. वहीं अब पाकिस्तान में पावर क्राइसिस चल रहा है, जिसके चलते पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में अंधेरा छा रहा है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की बदहाली को बयां करता एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
हैरान कर देने वाले इस वीडियो में कुछ बच्चों को बिजली के खंभों पर चढ़ा देखा जा सकता है, जो की तार पर लटक कर खेल खेलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आगे बच्चे बिजली के खंभे पर तार पर झूला झूलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कोई नीचे से खंभे पर चढ़े बच्चों का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. यकीनन ये वीडियो हैरान कर देने वाला है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को skilledlineman नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 48 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. हैरान कर देने वाले इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उन्हें अपनी पाकिस्तानी सरकारों पर भरोसा है कि, वे उस गांव को कभी बिजली नहीं देते.' दूसरे यूजर ने इसे काफी खतरनाक खेल बताया.
नोट: NDTV इस तरह के वीडियो का समर्थन नहीं करता. कृपया इस तरह की कोशिश ना करें. ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं.