हेलमेट के अंदर छिपा बैठा था खतरनाक सांप, जैसे ही पहनने चला शख्स, फिर जो हुआ, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक खतरनाक सांप हेलमेट के अंदर छिपा बैठा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हेलमेट के अंदर छिपा बैठा था खतरनाक सांप

सोशल मीडिया पर आए दिन खतरनाक सांपों के वीडियो (Snake Video) वायरल होते रहते हैं. कभी सांप घर की सीलिंग में छिपा बैठा होता है, तो कहीं स्कूटी के अंदर छिपकर बैठा रहता है. कभी जूते के अंदर तो कभी अलमारी के अंदर. अब सोशल मीडिया पर सांप का ऐसा ही एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक खतरनाक सांप हेलमेट के अंदर छिपा बैठा था (Snake was hidden inside the helmet).

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हाथ में एक हेलमेट लेकर खड़ा है. और उसके दूसरे हाथ में एक चिमटा है. चिमटा लेकर शख्स हेलमेट के अंदर से कुछ निकाल रहा है. कुछ देर बाद आप देखेंगे कि शख्स हेलमेट के अंदर से चिमटे की मदद से एक सांप को बाहर निकाल रहा है. जैसे ही वो सांप को बाहर निकालता है, सांप तेजी से छटपटाने लगता है. फिर वो सांप को घर के बाहर की ओर ले जाता है.

देखें Video:

सोचिए अगर कभी आपके साथ ऐसा हो जाए, तो आप क्या करेंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर aahanslittleworld नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 27 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, जिंदगी में नया डर पैदा हो गया. दूसरे ने लिखा, अब तो हेलमेट पहनने से पहले यह वीडियो याद आ जाएगा.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?