छठ पूजा के दौरान अचानक पानी में आ गया सांप, टस से मस नहीं हुई महिला, फिर जो हुआ, लोग बोले- धन्य है इनकी आस्था

वीडियो में नदी के घाट पर महिलाएं छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने की लिए पानी के अंदर खड़ी नजर आती हैं, तभी एक सांप वहां पहुंच जाता है, लेकिन महिलाएं टस से मस नहीं होती.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छठ पूजा कर रही महिला ने सांप को किया ऐसे नजरअंदाज कि लोगों ने किया सलाम

छठ को आस्था का महापर्व कहा जाता है. बिहार-झारखंड के लिए छठ सबसे बड़ा उत्सव का समय होता है. चार दिनों के इस त्योहार में सूर्य भगवान और छठी मईया की पूजा होती है और उन पर आस्था रखने वाले सब कुछ बस उन्हीं के सहारा छोड़ देते हैं. इस बीच छठ पूजा के दौरान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई यहीं कह रहा है कि विश्वास हो तो डर छू भी नहीं पाता. वीडियो में नदी के घाट पर महिलाएं छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने की लिए पानी के अंदर खड़ी नजर आती हैं, तभी एक सांप वहां पहुंच जाता है, लेकिन अपनी पूजा और आराध्य पर विश्वास रखने वाली ये महिलाएं टस से मस नहीं होती.

विश्वास और चमत्कार

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप पानी के अंदर रेंगता हुआ महिलाओं की ओर ही बढ़ रहा है. घाट पर कई सारी महिलाएं छठ पूजा के दौरान सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए पानी के अंदर खड़ी हैं. कुछ लोग सांप को रोकने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन वह बढ़ता चला जाता है. वह एक महिला की तरफ बढ़ता है, लेकिन हैरानी की बात तो ये हैं कि सांप को देख कर भी वह बिल्कुल सामान भाव से हाथों में कलश थामे पानी के अंदर खड़ी रहती है. वह अपनी हथेली में पानी भर कर सांप की ओर डालती हैं. चौंकाने वाली बात ये भी है कि इतना करने भर से ही सांप महिला के सामने से गुजर जाता है लेकिन उसे छूता भी नहीं.

देखें Video:

Advertisement

लोग दे रहे हिम्मत की दाद

वीडियो देख लोग छठी मईया की महिला का गुणगान कर करे हैं. वहीं यूजर्स इस महिला की विश्वास और साहस की दाद दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, विश्वास ही हमें निडर बनाता है. दूसरे ने लिखा, इस बहन की हिम्मत की दाद देनी होगी निडरता इंसान को मजबूत बनाता है खैर महिलाएं हर मुश्किल से लड़ने के लिए तैयार रहती है. एक अन्य ने कहा ये है छठी मईया पर उनका विश्वास.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट
Topics mentioned in this article