अजगर (python) काफी विशाल और भारी भरकम सांप होता है. लेकिन, अगर कोई सांप इसी बारी-भरकम अजगर को निगल जाए तो ये सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही घटना लोगों के बीच चर्चा में छाई हुई है. दरअसल, फ्लोरिडा में एक कॉटनमाउथ सांप (cottonmouth snake in Florida) ने एक ट्रैकर वाले अजगर को खा लिया. मियामी चिड़ियाघर (Miami Zoo) ने हाल ही में ट्रैकर का पता लगाने की कोशिश करते हुए आश्चर्यजनक खोज की. इसने फेसबुक (Facebook) पर अजगर के साथ सांप के पेट के अंदरूनी हिस्से का एक्स-रे भी पोस्ट किया. तस्वीर उस ट्रैकिंग ट्रांसमीटर को दिखाती है जो अजगर की रीढ़ पर लगाया गया था. ट्रैकर चिड़ियाघर के कर्मचारियों को सांप की गतिविधियों का अध्ययन करने और उन्हें नियंत्रित करने की अनुमति देता है. एक्स-रे से यह भी पता चलता है कि बर्मीज अजगर (Burmese python) को देशी सांप ने पहले पूंछ की ओर से खाया था.
अजगर को खा गया ये खतरनाक सांप, ऐक्स-रे से हुआ खुलासा, सांप के पेट में मिली अजगर की हड्डियां - देखें तस्वीरें
कॉटनमाउथ सांप ने 43 इंच लंबा था और उसने 39 इंच के बर्मी अजगर को खा लिया.
विज्ञापन
Read Time:
8 mins
अजगर को खा गया ये खतरनाक सांप, ऐक्स-रे से हुआ खुलासा
Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Israel Hamas War | Iran US Nuclear Talk | Israel Jerusalem Hills Wildfire
Topics mentioned in this article