Snake Attacked Man Climbed Tree To Steal Jackfruit: सोचिए क्या हो जब आप फल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े हो और तभी फन फैलाए एक विशाल सांप आपके ऊपर मंडराने लगे. यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक शख्स कटहल के पेड़ पर चढ़ा नजर आ रहा है, तभी एक विशाकाय सांप उसके पैरों से लिपट जाता है. वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक शख्स को कटहल के पेड़ पर चढ़ते देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, शख्स पेड़ पर लगे बड़े-बड़े कटहल को तोड़ने की मंशा से पेड़ पर चढ़ा था, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होने वाला था, उससे वो अंजान था. वीडियो में आगे जैसे ही शख्स कटहल तोड़ने वाला होता है, तभी अचानक उसे अपने पैरों पर सुरसुराहट महसूस होने लगती है, जब शख्स नीचे देखता है, तो उसकी हालत खराब हो जाती है, क्योंकि उसके पैरों में एक बड़ा सा सांप लिपटा हुआ होता है.
वीडियो को शख्स का चेहरा देखकर उसकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो में पैरों में लिपटे विशाल सांप को लेकर शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और शख्स डर के मारे थर-थर कांपता नजर आ रहा है. यही नहीं डर के मारे शख्स के आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिस पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं, जबकि 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ये पक्का कटहल चुरा रहा था. इसी की सजा मिली है.
ये भी देखें- कृति सेनन नूपुर सेनन के साथ एयरपोर्ट पर आईं नजर