धूप में सोने के बाद 'प्लास्टिक जैसी बन गई खाल'...25 साल की महिला ने बताया अपना अनुभव

आधा घंटे धूप में सोने के बाद जब ब्रिटिश महिला सिरीन मुराद उठीं तो उनका चेहरा लाल होकर सूजा हुआ था. अगले दिन उन्होंने लगा कि उनकी खाल खिंच रही है. उन्होंने शीशे में अपनी भौंहें उचका कर देखा, उनका माथा प्लास्टिक जैसा लग रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
धूप में सोने के बाद 'प्लास्टिक जैसी बन गई खाल'...25 साल की महिला ने बताया अपना अनुभव
ब्रिटेन की सीरीन मुराद को धूप में सोने के बाद हुई त्वचा की समस्या

25 साल की एक महिला आधा घंटे के लिए जब धूप सोने के बाद जागी तो उसके माथे की खाल ऐसी हो गई थी जैसे धूप में कोई प्लास्टिक पिघल गई हो. द इंडीपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार,  ब्लूटीशियन का काम करने वाली सिरीन मुराद बुल्गारिया में थीं जब वो 21 डिग्री तापमान में बिना सनस्क्रीन (Sunscreen) के सो गईं. जब वो एक स्वीमिंग पूल के पास 30 मिनट धूप में सोने के बाद उठीं तो उनका चेहरा लाल होकर सूजा हुआ था लेकिन लेकिन उन्होंने अधिक नहीं सोचा और अपना समय वहां बिताया. हालांकि जब अगले दिन उन्होंने लगा कि उनकी खाल खिंच रही है. उन्होंने शीशे में अपनी भौंहें उचका कर देखा, उनका माथा प्लास्टिक जैसा लग रहा था.

अपने परिवार के साथ इस त्वचा के जलने के बारे में बात करने के बाद, 25 साल की ब्रिटिश महिला ने फैसला किया कि वो डॉक्टर के पास नहीं जाएगीं क्योंकि उन्हें लगा कि इससे चीजें बिगड़ सकती हैं. लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद मुराद के पूरे चेहरे की खाल उतरने लगी और उनके चेहरे पर काले और गुलाबी रंग के धब्बे पड़ गए.  

वेल्स ऑनलाइन के मुताबिक, मुराद ने कहा, "पहले मुझे सच में कुछ अधिक महसूस नहीं हुआ लेकिन फिर जब मैंने इसके उपर दबाव डाला तो यह और सूज गई."

Advertisement

मुराद कहती हैं, अगले दिन यह बहुत दर्द दे रहा था लेकिन जब मेरी खाल उतरनी शुरू हुई तो मुझे लगा सूखी खाल उतर जाएगी. इसमें मुझे दर्द नहीं हुआ और मुझे बेहतर लगा. लेकिन अजीब बात यह है कि मुझे लगता है कि मेरी नई खाल आ गई है.  

Advertisement

इस दर्दनाक अनुभव के बाद मुराद अब सनस्क्रीन के प्रयोग को लेकर जागरुकता फैला रही हैं. वह कहती हैं, " चाहें आपको कितना भी लगे कि आप ठीक होंगे और आपकी खाल नहीं जलेगी लेकिन आप हमेशा सनस्क्रीन लगाएं. " 

Advertisement

यह घटना पिछले महीने हुई थी और मुराद के चेहरे पर अब कुछ धब्बे ही बचें हैं लेकिन उन्हें और गंभीर समस्या हो सकती थी. सनबर्न के मामले बढ़ रहे हैं और इससे स्किन का खतरनाक कैंसर होने का खतरा भी बढ़ रहा है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hyderabad Fire BREAKING NEWS: हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article