स्कीयर ने देखा दुर्लभ सन कैंडल का ऐसा जादुई नज़ारा, Video देख खुद की आंखों पर यकीन कर पाना हो जाएगा मुश्किल

हाल ही में एक स्कीयर ने ऐसा अविश्वसनीय नजारा देखा, जो मानो किसी साइंस फिक्शन फिल्म से बाहर निकला हो. इस नजारे ने न केवल स्कीयर बल्कि दुनियाभर के लोगों को चौंका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऑस्ट्रिया में स्कीयर ने देखा दुर्लभ सन कैंडल का जादुई नज़ारा वीडियो हुआ वायरल

Skier sees rare sun candle phenomenon: प्रकृति कमाल की है, जो कई बार ऐसे अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले नजारे दिखाती है, जिसकी कल्पना आप सपने में भी नहीं कर सकते और जब ऐसा कुछ देखने को मिलता है तो हैरानी होना लाजिमी है. कई बार ऐसे नजारे देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल (unbelievable sight) हो जाता है. ऐसा ही एक नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रिया (Austria) के एक स्कीयर ने ऐसा दृश्य देखा, जो मानो किसी साइंस फिक्शन (science fiction) फिल्म से बाहर निकला हो. उसने दुर्लभ वायुमंडलीय घटना (rare atmospheric phenomenon) 'सन कैंडल' (Sun Candle) को अपनी आंखों से देखा और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह अद्भुत नज़ारा 10 दिसंबर 2024 को SkiWelt Wilder Kaiser, Brixental में देखा गया था, जिसने न केवल स्कीयर बल्कि दुनियाभर के लोगों को चौंका दिया.  

हैरान कर देने वाला पल (sun candle phenomenon)

इस वीडियो को वायरलहॉग (ViralHog) द्वारा शेयर किया गया, जिसमें स्कीयर इस अनोखी रोशनी को देखता हुआ नज़र आ रहा है. उसने इस पल को अवास्तविक और सपने जैसा बताया. उसने कहा, "यह दृश्य अविश्वसनीय था, सांसें रोक देने वाला. मैंने आज तक अपनी ज़िंदगी में ऐसा कुछ नहीं देखा. बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच एक लंबा सुनहरा प्रकाश स्तंभ हवा में चमकता दिखा. यह किसी जादुई द्वार की तरह लग रहा था. मैं इसके बीच से स्की करना चाहता था, लेकिन... क्या हो अगर यह किसी दूसरी दुनिया का दरवाजा हो?" 

Advertisement

यहां देखें वीडियो

कैसे बनता है 'सन कैंडल'? (what is sun candle phenomenon)

'सन कैंडल' या सूर्य स्तंभ (Sun Pillar) एक दुर्लभ प्रकाशीय घटना है, जो तब होती है जब वायुमंडल में मौजूद बर्फ के क्रिस्टल सूर्य के प्रकाश को सही कोण पर परावर्तित (Reflect) करते हैं. इससे एक लंबी ऊर्ध्वाधर प्रकाश किरण बनती है, जो आसमान में जलती हुई मोमबत्ती जैसी दिखती है. यह नज़ारा आमतौर पर सूर्योदय या सूर्यास्त के समय देखा जाता है, जब सूर्य क्षितिज के करीब होता है. 

सोशल मीडिया पर मचा धमाल (rare atmospheric phenomenon)

इस अविश्वसनीय घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर अजीबोगरीब कयास लगाने शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने इसे "एलियन सिग्नल" कहा तो कुछ ने "खुले आसमान में जादू" बताया. कई वैज्ञानिकों ने भी इस वीडियो को देखकर इसे एक दुर्लभ लेकिन प्राकृतिक घटना करार दिया. स्कीयर के लिए यह सिर्फ एक दृश्य नहीं था, बल्कि किसी रहस्यमयी शक्ति का एहसास था. उसने कहा, "यह मेरे जीवन का सबसे अनोखा अनुभव था."  

ये भी पढ़ें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

Featured Video Of The Day
Hajj 2025 Visa New Rules: Saudi Arabia ने हज में लगाया बच्चों पर बैन, India सहित 14 देशों को झटका!