सर मुझे एक लाख रुपये चाहिए...शख्स ने ऐसे काम के लिए मांगे पैसे, आनंद महिंद्रा का मज़ेदार जवाब हुआ वायरल

एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से पैसों की डिमांड की है. यूजर ने आनंद महिंद्रा से एक ट्वीट पोस्ट कर उनसे एक लाख रुपये मांगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आनंद महिंद्रा का मज़ेदार जवाब हुआ वायरल

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ प्रेरणादायक और मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. लोगों को भी उनके पोस्ट काफी पसंद आते हैं. कई बार तो आनंद महिंद्रा अपने पोस्ट के जरिए लोगों को सामाजिक समस्याओं से जागरुक भी करते हैं और जीवन से जुड़े बड़े सबक भी सिखाते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर उनके जवाबी ट्वीट वायरल होते रहते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक और मजेदार वाक्या सामने आया है. 

दरअसल, हुआ ये है कि एक्स पर एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से पैसों की डिमांड की है. यूजर ने आनंद महिंद्रा से एक ट्वीट पोस्ट कर उनसे एक लाख रुपये मांगे हैं. लेकिन शख्स ने जिस काम के लिए ये पैसे मांगे हैं वो जानकर कोई भी यही कहेगा कि इसके लिए तो हिम्मत चाहिए. शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा है, सर मुझे एक लाख रुपये चाहिए महिंद्रा का शेयर खरीदने के लिए. बस फिर क्या था, आनंद महिंद्रा ने उसे ऐसा जवाब दिया को वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

एक्स पर @R41534672 नाम के यूजर ने 26 दिसंबर को आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए लिखा- सर मुझे 1 लाख रुपये चाहिए महिंद्रा का शेयर खरीदने के लिए. इस पर 27 दिसंबर को उद्योगपति ने जवाब देते हुए लिखा - क्या आइडिया है सरजी. आपकी हिम्मत के लिए तालियां! पूछने में क्या जाता है?

अब सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रही है. अबतक इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा - क्या कॉन्फिडेंस है. दूसरे ने कहा - पता नहीं सामने वाला किस मूड़ में हो और मान जाए. इसी तरह बहुत से लोगों ने कमेंट कर खूब मज़े लिए. वैसे इस पोस्ट के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Flash Flood: कहीं लैडस्लाइड...तो कहीं सैलाब! उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी
Topics mentioned in this article