'मुर्गे की टांग' का गुलदस्ता लेकर दुल्हन ने ली शादी में एंट्री, लेग पीस की सजावट देख घूमा मेहमानों का सिर

हाल ही में एक शादी थीम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

दुनियाभर में ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जो अपनी शादी को स्पेशल और यादगार (memorable themes) बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इसके लिए कोई स्पेशल थीम प्लान (weddings themes) करता है, तो कोई अपनी पसंदीदा जगह पर शादी की खास तैयारियां करवाता है. इसके लिए लोग पानी की तरह पैसा बहा देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी एक से बढ़कर एक शादी की वीडियो और फोटो मौजूद है, जिन्हें देखकर उन पर से नजरे हटा पाना कई बार मुश्किल हो जाता है. वहीं कुछ वेडिंग डेकोरेशन ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हंसी भी आती है और लोग सोचने पर मजबूर भी हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही शादी (weddings) थीम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

 केएफसी थीम वेडिंग

अपनी शादी को लेकर लोग तरह-तरह के सपने संजो कर रखते हैं, लेकिन सिंगापुर की 32 साल की Laing Le Wong का सपना था कि वह केएफसी थीम (KFC-themed wedding) की शादी करें, यानि की चिकेन डिश आउटलेट (crispy fried chicken) वाली. इसके लिए सबसे पहले उन्होंने केएफसी (KFC) को एक मेल कर के राजी कर लिया और फिर अपनी शादी की सजावट से मेहमानों को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि, जब लोकल आउटलेट के मैनेजर को चलने फिरने के लिए व्हील चेयर की मदद लेने वाली Laing Le Wong की थीम वेडिंग की इच्छा का पता चला, तो उन्होंने खाने से लेकर डेकोरेशन तक के बिल पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दे दिया.

दूल्हन के हाथों में दिखा चिकेन लेग का गुलदस्ता 

इस शादी में खास था दुल्हन के हाथों में दिख रहा गुलदस्ता, जो कि फूलों का नहीं बल्कि चिकेन लेग का था. केएफसी थीम वाली इस शादी में ढेर सारी सजावट देखने लायक थी. जैसे- केएफसी के चिकेन सैंडविच के शेप के बीनबैग. कहा जा रहा है कि, कपल ने केएफसी थीम वेडिंग इसलिए चुनी, क्योंकि दोनों एक-दूसरे से पहली बार केएफसी में ही मिले थे. यही वजह थी कि, वोंग अपनी शादी को इससे जोड़ना चाहती थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इसी तरह फ्रांस के Ophélie और Thomas Billaudeau ने अपनी शादी  मैकडोनल्ड के बर्गर और फ्राइज की थीम पर रखी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?