टैक्सी में 4 लाख रुपये भूल गया एक शख्स, सिख ड्राइवर के इस काम ने जीता लोगों का दिल

इन दिनों इंटरनेट पर एक सिख टैक्सी ड्राइवर की ईमानदारी के चर्चे हो रहे हैं, जिनके बारे में जानकर लोग उनकी तारीफों के पुल बांधे नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि, अगर राह चलते किसी को सड़क पर 10 रुपये भी पड़े मिल जाए तो लोग बिना कुछ सोचे समझे अपनी जेब में रख लेते हैं, हां कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो राह में गिरे पैसों के असली हकदार को ढूंढने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन जब बात 4 लाख रुपये की हो, तो यकीनन किसी का भी ईमान डोल सकता है, लेकिन हाल ही में एक शख्स ने इस मोह माया में न फंसकर ईमानदारी की ऐसी मिसाल कायम की, जिसके बारे में जानकर लोग उनकी तारीफों के पुल बांधे नहीं थक रहे हैं.

दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर एक सिख टैक्सी ड्राइवर की ईमानदारी के चर्चे हो रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं इसके पीछे की वजह. सोशल मीडिया पर इन दिनों ईमानदारी की मिसाल पेश कर रहे इन टैक्सी ड्राइवर का नाम चरणजीत सिंह अटवाल है, जो कि पिछले 30 सालों से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ड्राइवर का काम कर रहे हैं. रोजाना की तरह एक दिन वह टैक्सी चला रहे थे. इस बीच उन्हें अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर एक थैला दिखा, जिसे चेक करने पर उसमें से 8000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब साढ़े चार लाख रुपये मिले. इतना सारा कैश देखकर वे तत्काल पुलिस के पास पहुंचे और सारी बात बताई. उनकी इस ईमानदारी को देखकर पुलिस डिपार्टमेंट ने भी उनके इस कदम की खूब तारीक की.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को  @bramalea.rd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट के अनुसार, चरणजीत सिंह अक्सर अपनी कार में यात्रियों द्वारा छूटी चीजों को ढूंढकर उन तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. हाल ही में पिछले सीट पर मिले 8000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर को उन्होंने पुलिस तक पहुंचाना सही समझा. बताया जा रहा है कि, पुलिस ने मालिक को खोजकर पैसों से भरा थैला लौटा दिया. इंटरनेट पर चरणजीत सिंह की खूब तारीफ हो रही है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए लोग उनके इस कदम को सराहा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वह सौभाग्यशाली हैं और उनकी ईमानदारी और अच्छे काम की वजह से उन्हें दस गुना वापस मिलेगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Terrorist Attack in Pakistan: गधों पर ले गए Army जवानों के शव
Topics mentioned in this article