पृथ्वी जैसी ग्रह से मिल रहे हैं जीवन के संकेत, एस्ट्रोनॉमर्स को मिले रेडियो सिग्नल, जानें पूरा मामला

हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के James Webb Space Telescope ने WR 124, एक दुर्लभ वोल्फ-मेयेट तारे में विस्फोट या सुपरनोवा होने की हैरान करने वाली इमेज ली थी. यह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तस्वीर को देखने के बाद वैज्ञानिक भी काफी हैरान थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अंतरिक्ष एक रहस्य है. अभी तक हमें सिर्फ इतना पता है कि पृथ्वी पर ही जीवन है. वैज्ञानिक अभी भी शोध कर रहे हैं कि कहीं पृथ्वी के बाहर भी दुनिया हो सकती है. हालांकि, अभी तक किसी को नहीं पता चला है कि पृथ्वी के अलावा कहीं ज़िंदगी है. कुछ शोधकर्ताओं को जीवन के संदेश मिले हैं. अभी हाल ही में वैज्ञानिकों को धरती जैसे दिखने वाले ग्रह में रेडियो के सिग्नल मिले हैं. यह एक रहस्य भी है. जानकारी के मुताबिक, यह धरती से लगभग 12 प्रकाश वर्ष दूर है. शोधार्थियों की टीम का मानना है कि यहां मैग्नेटिक फील्ड और वातावरण भी हो सकता है. अगर रेडियो सिग्रनल को सही से जांचा जाएगा तो पता चलेेगा कि वाकई में वहां जीवन है.

इस ग्रह का नाम YZ Ceti है. शोधार्थियों का मानना है कि यहां मैग्नेटिक फील्ड होने की संभावना है. Nature Astronomy जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका की कोलोराडो यूनिवर्सिटी और बकनेल यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमर्स Sebastian Pineda और Jackie Villadsen ने YZ Ceti से लगातार रेडियो सिग्नल मिलने का पता लगाया है. इन दोनों ने जानकारी दी है कि इस ग्रह से रेडियो सिग्नल के संकेत ये बता रहे हैं कि यहां जीवन है. यहां का वातावरण रहने लायक है.

हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के James Webb Space Telescope ने WR 124, एक दुर्लभ वोल्फ-मेयेट तारे में विस्फोट या सुपरनोवा होने की हैरान करने वाली इमेज ली थी. यह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तस्वीर को देखने के बाद वैज्ञानिक भी काफी हैरान थे.

ये वीडियो भी देखें

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार