पति डांट रहे हैं, पापा पहनने नहीं दे रहे....दुकानदार ने रिटर्न पॉलिसी का लगाया ऐसा बोर्ड, लोग बोले- मान गए गुरू

महिलाओं के कपड़े रिटर्न करने के लाख बहानों से यह दुकानदार इतना तंग आ गया कि दुकान में रिटर्न पॉलिसी का ऐसा मजेदार बोर्ड लगा दिया कि, महिलाएं एक कपड़ा खरीदने से पहले सौ बार सोचेंगी.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुकानदार ने रिटर्न पॉलिसी का लगाया गजब का बोर्ड, वीडियो वायरल

Return Policy Viral Video : त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और अब हर दुकान पर महिला ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आ रही है, जिसमें सबसे ज्यादा कपड़ों की दुकान पर महिला ग्राहकों का सैलाब टूट पड़ा है. हाल ही में करवा चौथ के बाद दीवाली और अब देव उठनी ग्यारस आने वाला है, ऐसे में महिलाएं जमकर शॉपिंग कर रही हैं. दुकानदार और उनके वर्कर्स को महिला ग्राहकों के बीच एक पल का भी होश नहीं रहता. ऐसे में बार्गेनिंग और रिटर्न से बचने के लिए दुकानदार पहले ही अलर्ट हो गए हैं और ग्राहकों को भी इसके लिए चेता रहे हैं. इसी के चलते एक दुकानदार ने अपनी दुकान में रिटर्न पॉलिसी का बोर्ड लगा दिया है, जिसे देखने के बाद महिला ग्राहक रिटर्न करने के लिए कोई भी बहाना नहीं बना सकेंगी.

दुकानदार ने रिटर्न के हैक किए सारे बहाने (Return Policy Board Video Viral)

सोशल मीडिया पर कपड़े की दुकान से वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कुछ महिलाएं शॉपिंग कर रही हैं. वहीं काउंटर के ऊपर रिटर्न पॉलिसी का बोर्ड लगा हुआ है, जिसमें दुकानदार ने महिला कस्टमर के रिटर्न के सारे बहाने हैक कर लिए हैं. दुकानदार के रिटर्न पॉलिसी बोर्ड पर लिखा है, 'मम्मी को पसंद नहीं आया', 'पापा पहनने नहीं दे रहे', 'पति डांट रहे हैं' किसी भी कारणवश वापस नहीं होगा'.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स (Shopkeeper Viral Video)

इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स पोस्ट करने के साथ-साथ कपड़े रिटर्न करने के नए-नए बहाने भी बता रहे हैं. एक ने लिखा है, 'साइज ठीक नहीं आ रहा है'. एक और यूजर लिखता है, 'बोर्ड में यह भी एड कर दो कि वाइफ को पसंद नहीं आया'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'महिलाओं की वजह से दुकानदारों का दर्द बाहर आ रहा है'.  एक और यूजर ने लिखा है, 'मान गए गुरु'. इस वीडियो पर यूजर्स अब ऐसे ही मजेदार कमेंट्स् पोस्ट कर रहे हैं. कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जो इस वायरल वीडियो पर लाफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Assam By Poll Results 2024: ढोल-नगाड़े और गुलाल, Guwahati में BJP के जीत के दिखे रंग, क्या बोले Bhavesh Kalita