गुड़गांव में गाड़ियों की भीड़ से जाम सड़कों का Video वायरल, ट्रैफिक जाम का ऐसा नज़ारा देख यूजर्स बोले- बेंगलुरु से बेहतर

इंस्टाग्राम यूजर अंकित तिवारी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “अब फर्क नहीं पड़ता.” फुटेज में गुड़गांव के एक हाईवे पर सैकड़ों कारें दिखाई दे रही हैं. ये कारें ट्रैफिक के बीच से धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुड़गांव में गाड़ियों की भीड़ से जाम सड़कों का Video वायरल

Gurgaon Traffic Video: गुड़गांव में गाड़ियों की भीड़ से जाम सड़कों का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. यात्रियों की रोज़मर्रा की भागदौड़ को कैद करने वाले इस वीडियो ने बहुत से लोगों को चौंका दिया है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि वे इस ट्रैफिक जाम से बेखबर हैं. कुछ लोगों ने इसकी तुलना बेंगलुरु के ट्रैफिक से भी की है और तर्क दिया है कि भारत की सिलिकॉन वैली में तो हालात और भी ज्यादा बदतर हैं.

इंस्टाग्राम यूजर अंकित तिवारी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “अब फर्क नहीं पड़ता.” फुटेज में गुड़गांव के एक हाईवे पर सैकड़ों कारें दिखाई दे रही हैं. ये कारें ट्रैफिक के बीच से धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं.

देखें Video:

एक यूजर ने कमेंट किया, "एक समय के बाद, लेन बढ़ाना समाधान नहीं है," और वीडियो में सभी लेन कारों से भरी होने का हवाला दिया. एक अन्य ने कहा, "थोड़ी बारिश और हो जाए... फिर देखो जाम." पिछले हफ़्ते गुड़गांव के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव हो गया था. कुछ निवासियों ने दावा किया कि जब वे घर आए तो उनके अपार्टमेंट में पानी भर गया था. पानी से भरी सड़कों को पार करने की कोशिश कर रही कारों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

तीसरे ने कहा, "समस्या यह है कि लोगों ने इसे एक नियम बना दिया है. कोई शिकायत नहीं कर रहा," चौथे ने लिखा, "फिर भी बैंगलोर से बेहतर है!!" कुछ दिन पहले गुड़गांव में हुई भारी बारिश ने शहर की कुछ सड़कों को भारी नुकसान पहुंचाया. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा संचालित क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों में मूसलाधार बारिश के बाद गड्ढे और दरारें पड़ गईं. इससे जाम की स्थिति पैदा हो गई और यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ें: नाबालिग बच्चों ने गली में SUV दौड़ाकर मचाया उत्पात, नहीं कर पाए बैलेंस, बाइक पर चढ़ा दी कार, CCTV फुटेज देख चौंके लोग

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tej Pratap का अचानक फैसला! क्यों छोड़ी महुआ सीट? | RJD | Bihar Politics