पानी के अंदर एक-दूसरे से भिड़ गए दो खूंखार शिकारी, मगरमच्छ और अजगर की इस लड़ाई का अंत है बेहद खौफनाक

दिल दहला देने वाले इस वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे मगरमच्छ ने अजगर पर एकाएक हमला बोल दिया, इसके बाद जो हुआ वो यकीनन रूह कंपा देने वाला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें मगरमच्छ और अजगर के बीच हो रही जबरदस्त भिड़ंत देखते ही बन रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे 'पानी का दैत्य' कहे जाने वाले मगरमच्छ ने खूंखार अजगर पर एकाएक हमला बोल दिया, इसके बाद जो हुआ वो यकीनन रूह कंपा देने वाला था.

मगरमच्छ और अजगर की लड़ाई 

वीडियो में मगरमच्छ अजगर का शिकार करने की कोशिश करते नजर आ रहा है. यूं तो मगरमच्छ अपने शिकार को पल भर में चीर-फाड़ कर एक कर देता है. यही वजह है कि, मगरमच्छ से जंगल के अन्य खूंखार जानवर भी दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन कई बार शिकार ही शिकारी पर हमलावर होते नजर आता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें अजगर और मगरमच्छ की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, एक मगरमच्छ अजगर को पानी में देखकर उस पर हमला बोल देता है. अपनी पूरी ताकत से मगरमच्छ अजगर को अपने जबड़ों में दबा लेता है. इस बीच अजगर खतरे को देख छटपटाने लगता है और फिर देखते ही देखते अजगर धीरे से अपना दांव चलता है. वीडियो में अजगर अगले ही पल मगरमच्छ को अपने चंगुल में जकड़ना शुरू कर देता है. एक ओर जहां मगरमच्छ पूरी दम से अपने दांत अजगर के बदन पर गड़ाए हुए है. वहीं दूसरी ओर अजगर भी मगरमच्छ का दम घोंटने की तैयारी में रहता है.

5.9 मिलियन लोग देख चुके वीडियो

अगले ही पल मगरमच्छ का दम घुटने लगता है और वो मौका पाकर वहां से नौ दो ग्यारह होने में ही अपनी भलाई समझता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 1 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5.9 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 21 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, जंगल में कौन कब किसका शिकार कर ले…ये कहा नहीं जा सकता है.

ये VIDEO भी देखें: -

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center