घर पर ऐसी जगह छिप कर बैठा था सांप, देखने वालों के छूट पसीने

वायरल वीडियो में एक घर के अंदर टॉयलेट सीट में छिपे बैठे किंग कोबरा को निकालते देखा जा रहा है. वीडियो में सांप पकड़ने वाला रेस्क्यू करते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
घर के बाथरूम में ऐसी जगह छिपा बैठा था खतरनाक सांप, देखने वालों की कांप गई रूह

सांप के एक ऐसा जीव है, जो अपने लचीले शरीर की बदौलत कहीं भी जा सकता है. कहीं भी छिपकर बैठ सकता है. बगीचे या पार्क के किसी गड्ढे में या कि सी कोने में घर के आंगन में दुबक सकता है और अगर मौका मिला, तो घर के अंदर कब दाखिल हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा. अगर आप किसी एरिया में रहते हैं, जहां सांपों की संख्या बहुत ज्यादा है तो हर वक्त चौकन्ना रहना ही सबसे कारगर बचाव है. ताकि आप भी इस जीव से किसी तरह के नुकसान में न रहे और न ही इस जीव से आपको नुकसान पहुंचे. सांपों से जुड़ा एक वीडियो तो काफी चौंकाने वाला है. एक स्नेक चार्मर के इंस्टाग्राम हैंडल से वायरल हो रहा सांप के रेस्क्यू का यह वीडियो यूजर्स को बुरी तरह डरा रहा है.

यहां देखें वीडियो

बाथरूम के इस हिस्से में मिला सांप

स्नेक नवीन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से सांप के रेस्क्यू का ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शुरूआत में एक इंडियन टॉयलेट सीट नजर आती है. इसी सीट के किनारे पर दुबक कर एक खतरनाक सांप बैठा है, जिसे ये स्नेक चार्मर अपने औजार से बहुत आराम से निकालता नजर आ रहा है. इस दौरान शख्स सांप की सिर्फ पूंछ के सहारे उसे पकड़ कर खींचता है और चंद ही सेकंड में एक खतरनाक जहरीला सांप सामने नजर आता है. सांप पकड़ने वाला बहुत आहिस्ता से पूरे सांप को बाहर निकालता है और फिर उसे एक डिब्बे में कैद कर देता है.

Advertisement

सांप के वीडियो देख उड़े यूजर्स के होश 

इस वीडियो को देखकर लोग बुरी तरह खौफजदा हैं. इस वीडियो को देख बहुत सारे यूजर्स ने कमेंट किया है कि, ये तो एक नए किस्म का डर सामने उभर कर आ रहा है. कुछ यूजर्स को सांप की फिक्र भी हुई है, जिन्होंने सवाल किया है कि क्या डिब्बे में उस सांप का दम नहीं घुट जाएगा. एक यूजर ने सांप पकड़ने वाले की भी तारीफ करते हुए लिखा है, गुड जॉब. ज्यादातर लोग सांप के छिपने की जगह को लेकर हैरत में है और ख़ौफ़ज़दा हैं. जाहिर है पहली तस्वीर देख कर कोई कह नहीं सकता कि, किनारे छिपा बैठा एक जानलेवा सांप आपका इंतजार कर रहा है.

Advertisement


ये भी देखें- ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: आप पैसा कहां लगाएंगे, बजट के बाद का पूरा गणित | Budget Analysis | Income Tax Slab