Elephant Charged Towards Bus: यूं तो हाथी को शांत जानवर माना जाता है, लेकिन अगर गलती से भी यह बिगड़ गया, तो हालात को बद से बदतर होने में समय नहीं लगेगा. ऐसे में खुद की जान बचाकर भागना ही एक मात्र रास्ता बचता है. सोशल मीडिया पर हाथियों से जुड़े कई वीडियो रोजाना सामने आते रहते हैं. कभी उनका शरारत भरा अंदाज दिल जीत लेता है, तो कभी उनका गुस्सा देखकर दिल दहल उठता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में एक गुस्से से तिलमिलाए हाथी को यात्रियों से भरी बस की ओर बढ़ते देखा जा सकता है. आगे जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस होश उड़ा देने वाले वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें एक हाथी को गुस्से में यात्रियों से भरी सड़क के किनारे खड़ी एक बस की ओर बढ़ते देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, यात्रियों से भरी बस सड़क के कोने में खड़ी नजर आती है, जो हाथी के शांतिपूर्वक चले जाने का इंतजार कर रही होती है, लेकिन तभी हाथी की नजर दूर खड़ी बस पर पड़ जाती है, जिसके बाद वह धीरे-धीरे बस की ओर बढ़ने लगता है. ऐसे में बस या उसके किसी भी यात्री को कोई नुकसान न पहुंचे इसके लिए ड्राइवर बस को करीब 8 किलोमीटर तक रिवर्स गियर में चलाता नजर आता है.
महज 45 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 52 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 8 सौ से ज्यादा लोगों पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जब हाथी ने बस में यात्रियों की जांच करने का फैसला किया, तो बस चालक के नेतृत्व में सभी ने धैर्य, शांति और समझदारी का परिचय दिया और सब कुछ ठीक हो गया. वीडियो कर्नाटक का है, जिसे एक मित्र द्वारा साझा किया गया है.'
ये भी देखें- वरुण धवन के साथ कैमरे के सामने जाह्नवी कपूर ने दिया पोज