नदी किनारे पानी पीते दिखे एकसाथ 20 शेर
वन्य जीवन में बहुत सारी अजीब चीजें हैं जिनसे यह सभ्यता अनजान है. कभी-कभी गहरे जंगल प्रकृति के ऐसे नजारे दिखाते हैं जिनकी हममें से ज्यादातर लोग कल्पना भी नहीं कर सकते.
दक्षिण अफ़्रीका में मालामाला गेम रिज़र्व में (MalaMala Game Reserve in South Africa), हाल ही में 20 शेरों का झुंड रेत नदी के एक छोटे से झरने से पानी पीने के लिए इकट्ठा हुआ, जिससे काफी दिलचस्प और अद्भुत नज़ारा देखने को मिला.
तस्वीर-परफेक्ट पल को LatestSightings.com. के संस्थापक और सीईओ नदाव ओस्सेंड्राइवर द्वारा रिकॉर्ड और शेयर किया गया था.
देखें Video:
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match Today: पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास