ऊंचाई पर एक रस्सी के सहारे चल रहा था शख्स, आसपास घना कोहरा, वॉक देख जम जाएगा खून!

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. शुरुआत में वीडियो बेहद खूबसूरत लगेगा, लेकिन वीडियो में आगे जो देखने को मिलेगा, उसे देखकर आपकी रगों में दौड़ता खून भी जमने लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है, तो वायरल हो रहा ये वीडियो आपके लिए बिलकुल नहीं है और अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं या फिर दो से तीन एडवेंचर ट्रिप कर चुके हैं, तो इस वीडियो को देखकर आप हैरान हुए बगैर रह नहीं पाएंगे. ये वीडियो ऐसा है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की सांसे थम रही हैं. शुरुआत में देखने में ये वीडियो बेहद खूबसूरत दिखेगा, लेकिन जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता जाएगा, उसे देखकर आपकी रगों में दौड़ता खून भी जम जाएगा.

यहां देखें वीडियो

संकरी पहाड़ी पर चहलकदमी

वीडियो की शुरुआत में आपको एक बहुत ऊंची पहाड़ी दिखेगी. पहाड़ी जितनी ऊंची है,उतनी ही संकरी भी. वीडियो देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि, इस पहाड़ की चौड़ाई एक फीट की भी नहीं होगी. पहाड़ के आसपास की वादियां पूरी तरह से कोहरे में डूबी हुई हैं. घाटी की गहराई देखकर ये भी समझा जा सकता है कि, आसपास खतरे की गहराई बहुत ज्यादा है. इस नजारे का जोखिम आप भांपेंगे तब तक दो लोग भी इस पर चढ़ाई करते नजर आएंगे.

Advertisement

रस्सी के सहारे जानलेवा करतब

दोनों शख्स एक रस्सी या हारनेस से बंधे हुए हैं. संभवतः पैर फिसलने की सूरत में ये हारनेस उन्हें बचा सकता होगा. इस रस्सी के सहारे दोनों बहुत धीरे-धीरे और सतर्क कदमों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इस खतरनाक स्टंट वाले वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है Oddly Terrifying नाम के ट्विटर हैंडल ने. जिसे कैप्शन दिया है कि, 'उस शख्स को टैग करो जिसके साथ आप भी ये करना चाहते हैं.' इसके जवाब में कुछ यूजर्स ने सीधे-सीधे लिख दिया है कि, 'नो थैंक्स.' एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी ऐसा करता अगर पंख होते तो.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'मैं ऐसा कभी करना ही नहीं चाहूंगा.' इस खतरनाक वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Elon Musk की भारतीय लीडर्स से मुलाकात,AI और स्पेस पर चर्चा | NDTV India