Plane Falling From The Sky Viral Video: कई बार सोशल मीडिया (social media) पर ऐसे डरा देने वाले वीडियोज (scary videos) देखने को मिल जाते है, जिसे देखने के बाद मन से उन चीजों का डर निकलना मुश्किल हो जाता है, जिसे आप देख चुके हो. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसे देखकर आपके डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल यह एक स्टंट वीडियो (stunt video) है, जो इन दिनों लोगों में रोमांच पैदा करता नजर आ रहा है. वीडियो में स्टंट (stunt) के दौरान एक प्लेन कटी पतंग (plane is seen falling like a cut kite) की तरह गिरते देखा जा रहा है, जिसे देखकर वाकई किसी के भी पैरों तले जमीन खिसकना लाजिमी है.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस हैरतअंगेज और रोमांचक वीडियो (Shocking Stunt Video) में जो देखने को मिल रहा है, उसे देखकर वाकई आपको अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. वीडियो में स्टंट के दौरान पायलट की स्किल्स (Seeing the skills of the pilot) देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो प्लेन पर से पायलट का नियंत्रण (pilot has lost control of the plane) खो चुका है, जिसके चलते प्लेन काफी ऊंचाई से तेजी से नीचे गिर रहा है.
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कैसे पल भर में पायलट प्लेन पर काबू पा (pilot controls the plane) लेता है और उसे आसानी से ऐसे उड़ा रहा है, जैसे- कुछ हुआ ही नहीं. वीडियो आगे आप देख सकते हैं कि पायलट का प्लेन पर पूरा कंट्रोल (pilot has complete control over the plane) होता है. वह सिर्फ करतब दिखा रहा होता है, जो कि स्टंट का एक हिस्सा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस सांसे अटकाने वाले इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा लाइक्स चुके हैं, जबकि 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज इस वीडियो को अभी तक मिल चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन (strange reactions) दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स पायलट के स्किल्स की तारीफ (skills of the pilot) करते नहीं थक रहे हैं.
* ""VIDEO: लड़की के कान को बिल समझ घुस गया सांप, चिमटे से निकालता दिखा डॉक्टर
* 'Video:''5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल
* "हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!
* "'कांच के ग्लास में मुंह डाल एक सांस में गट-गट पानी पी गया सांप, Video देख सिहर जाएंगे आप'
* ""कोल्हापुर में मरीज के लिए 'देवदूत' बना डॉक्टर, इस तरह मिली दूसरी जिंदगी, देखें VIDEO''
देखें वीडियो-कैमरे में कैद : नोएडा की सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने किया शख्स पर हमला