जिंदा मकड़ी और बिच्छू से नेल आर्ट...ये नया ट्रेंड देखने के बाद रातों को सो नहीं पाएंगे आप

Shocking Nail Art Trend: नेल आर्ट का यह नया और खौफनाक ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग जिंदा मकड़ी, बिच्छू और केकड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिच्छू, मकड़ी और केकड़े वाले नेल आर्ट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Weird Fashion Trends 2025: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब (Scary Nail Art Trend) ट्रेंड देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा 'जिंदा नेल आर्ट' ट्रेंड सबसे डरावना और चौंकाने वाला है. इस नेल आर्ट में लोग जिंदा मकड़ियों, बिच्छुओं और केकड़ों को अपने नाखूनों पर चिपका रहे हैं. इस ट्रेंड के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों बार देखे जा चुके हैं और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.  

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

क्या है 'जिंदा नेल आर्ट' ट्रेंड? (Real Scorpion on Nails)

इस अनोखे ट्रेंड में लड़कियां अपने नाखूनों पर जिंदा जीवों को ग्लू से चिपकाकर डिजाइन बना रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने नेल आर्ट के लिए बिच्छू और कॉकरोच को उठाकर नाखूनों पर चिपका रही है. इन जीवों की हलचल के कारण यह नेल आर्ट (Bizarre Beauty Trend) और भी डरावना लगने लगता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर क्यों मचा हंगामा? (Social Media Viral Trends) 

यह ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे क्रिएटिविटी कह रहे हैं, तो कुछ इसे क्रूरता मान रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने कमेंट किया, ये फैशन नहीं, जानवरों (Live Scorpions Used in Nail Art) के साथ खिलवाड़ है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, इतना डरावना ट्रेंड पहले कभी नहीं देखा, ये असली हॉरर है. 

क्या यह ट्रेंड सुरक्षित है? (Dangerous Nail Art Trend)

विशेषज्ञों के अनुसार, जिंदा जीवों को इस तरह चिपकाने से वे दर्द और तनाव झेलते हैं, जो नैतिक रूप से सही नहीं है. इसके अलावा, अगर कोई जहरीला बिच्छू या मकड़ी अचानक काट ले, तो यह खतरनाक भी हो सकता है. 'जिंदा नेल आर्ट' का यह अनोखा और डरावना ट्रेंड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, यह फैशन से ज्यादा जानवरों (Live Animals on Nails) के प्रति अमानवीयता और खतरे का संकेत देता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह ट्रेंड (Sticking Live Insects on Their Nails) आगे कितने दिनों तक सुर्खियों में रहता है.  

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
क्या Rahul Gandhi का Bihar के लिए Congress का प्लान RJD पर दबाव बनाने के लिए है? | Bihar Politics