हाईवे के बीच कार वाले ने की ऐसी हरकत, पलक झपकते ही पलट गए कई ट्रक, 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा Video

इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे हाईवे के बीचोबीच आकर एक कार वाला रुक जाता है जिसे बचाने के चक्कर में दो ट्रक पलट जाती हैं. और फिर वो कार वाला आराम से गाड़ी चलाते हुए निकल जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हाईवे के बीच आकर कार वाले ने की ऐसी हरकत, पलक झपकते ही पलट गए कई ट्रक

हर रोज दुनिया भर में नजाने कितने सड़क हादसे होते रहते हैं. गाड़ियों की टक्कर होती है, जिसमें न जाने कितने लोग अपनी जान गवां बैठते हैं. कई बार तो डर की वजह से भी कई हादसे हो जाते हैं, और कई बार तो लोग दूसरों की जान बचाने के चक्कर में खुद की जान से हाथ धो बैठते हैं. जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपको खुद पता चल जाएगा. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे हाईवे के बीचोबीच आकर एक कार वाला रुक जाता है जिसे बचाने के चक्कर में दो ट्रक पलट जाती हैं. और फिर वो कार वाला आराम से गाड़ी चलाते हुए निकल जाता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाईवे पर कई गाड़ियां आ जा रही हैं. तभी सामने से एक सफेद रंग की कार भी आ रही होती है. लेकिन अचानक कार वाला अपनी गाड़ी को मोड़ देता है और उसे बचाने के चक्कर में पीछे से आ रहा एक ट्रक पलट जाता है लेकिन वो कार वाले को कुछ नहीं होने देता. लेकिन कार वाले को फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता. वो धीरे-धीरे अपनी कार बढ़ा रहा होता है, तभी पीछे से एक और ट्रक आने लगता है, वो भी कार वाले को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगा देता है और ट्रक बुरी तरह मुड़ जाता है. फिर भी कार वाला बच जाता है उसे कुछ नहीं होता और वो आराम से वहां से 
निकल जाता है. 

देखें Video:

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखकर तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये वीडियो कहां  का है. लेकिन ये वीडियो लोगों की सांसे थम जाएंगी.

स्टेडियम में कुत्ते को सैर कराने वाले IAS संजीव खिरवार का लद्दाख तो पत्नी का अरुणाचल ट्रांसफर

Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: मनाली में करोड़ों का रिसॉर्ट व्यास नदी में ऐसे बह गया, देखिए Ground Report