VIDEO: एकदम फिल्मी! गाड़ी को टक्कर मारते ही कार की छत पर पहुंच गया शख्स

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सड़क हादसे का वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में एक बाइक सवार को कार से टकराते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान बाइक सवार एकाएक किसी फिल्मी सीन की तरह कार की छत पर पहुंच जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

सोशल मीडिया पर आये दिन सड़क दुर्घटनाओं के कई वीडियोज सामने आते रहते हैं. इन में से कुछ वीडियोज रोंगटे खड़े कर देते हैं, तो कुछ में जिंदगियां बाल-बाल बचती नजर आती हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. वायरल हो रहा यह वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है. वीडियो में एक बाइक सवार शख्स कार से टकराते हुए एकाएक उसकी छत पर पहुंच जाता है. वीडियो देखने में तो फिल्मी है, लेकिन वीडियो में शख्स को बाल-बाल बचते देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि गाड़ी को स्पीड में भगाने से क्या अंजाम हो सकता है. वीडियो में शख्स की लापरवाही उस पर बहुत भारी पड़ सकती थी. वीडियो में शख्स को बाल-बाल बचते देखा जा सकता है, लेकिन किस्मत हर बार साथ नहीं देती है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करें और खुद के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी का भी ख्याल रखें. वीडियो की शुरूआत में देखा जा सकता है कि, कैसे एक ब्लैक कार के पीछे एक सफेद कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. इसी बीच एक तेज रफ्तार बाइक सवार सफेद कार के पीछे भिड़ जाता है और देखते ही देखते हवा में कुल्टाई खाते हुए कार की छत पर पहुंच जाता है. यह वीडियो वाकई किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक रही है. इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 496.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

* ""'गोविंदा के सुपरहिट गाने 'किसी डिस्को में जाएं' पर आंटी ने किया जबरदस्त डांस, Video हो रहा वायरल
* '''ढूंढो तो जाने' आमों के बीच छिपा है एक तोता, ढूंढने में बड़े-बड़े सूरमा भी हो चुके हैं फेल!
* "Delivery Boy की हरकत पर भड़का कस्टमर! मैसेज हुआ वायरल 'खाना टेस्टी था, मैं खा गया, कंप्लेंट कर देना'

Advertisement

देखें वीडियो- Ananya Panday ने कैसे पैपराजी के साथ मनाया अपना जन्मदिन ?

Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla