बर्फबारी की वजह से शिमला की खूबसूरती में लगे चार चांद, तस्वीर और वीडियोज मे देखें मनमोहक नजारें

सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वक्त कुछ वीडियो और फोटोज खूब वायरल हो रही है, जिन्हें देख मालूम हो जाएगा कि आखिर शिमला क्यों टूरिस्ट (Tourist) की पसंदीदा जगहों में से एक है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बर्फबारी की चादर में लिपटा शिमला बेहद सुंदर लग रहा है.
नई दिल्ली:

भारत (North India) के ज्यादातर इलाकों में इस वक्त सर्दी (Winter) का कहर जारी है. पहाड़ी इलाकों में तो बर्फबारी (Snowfall) की वजह से मौसम और सुहावना हो गया. ठंड के इस मौसम में होने वाली बर्फबारी की वजह से कुछ जगहों की खूबसूरती में चार चाद लग जाते हैं. भारत में ऐसी बहुत सी जगह हैं, जहां के मनमोहक नजारें लोगों का मन मोह रहे हैं. ऐसी ही जगह है शिमला, जहां के नजारे इस वक्त हर किसी का मन मोह लेंगे.

सोशल मीडिया पर इस वक्त कुछ वीडियो और फोटोज (Photos) खूब वायरल हो रही है, जिन्हें देख मालूम हो जाएगा कि आखिर शिमला क्यों टूरिस्ट (Tourist) की पसंदीदा जगहों में से एक है. खासकर सर्दी के मौसम में तो यहां कि मनमोहक नजारें हर किसी के जेहन में हमेशा के लिए बस जाते हैं. इन दिनों शिमला में ऐसे ही सुंदर नजारें देखे जा सकते हैं, जिनकी खूबसूरती महज शब्दों में बयां करना आसान नहीं है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

एक यूजर ने सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ बर्फ से ढके इन्हीं सुंदर स्टेशन का वीडियो शेयर किया है. जो कि अब खूब वायरल हो रहा है. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस नजारे का लुत्फ उठाने के लिए आपको स्विट्ज़रलैंड की यात्रा करने की जरूरत नहीं है. बर्फ से लदी पटरियों पर धीरे-धीरे निकल रही ट्रेन ...शिमला रेलवे स्टेशन (Shimla Railway Station) को देखें!

ये भी पढ़ें: चेन्नई के ड्राइवर अन्ना के कायल हुए आनंद महिंद्रा, ट्वीट कर तारीफ में लिखी ये बात

इसके साथ ही शिमला रेलवे स्टेशन की तस्वीरें भी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) यातायात, पर्यटक और रेलवे पुलिस ने भी साझा की है. ट्विटर पर जारी तस्वीरों में स्टेशन को सफेद बर्फ की चादर से ढका हुआ देखा जा सकता है. कैप्शन में लिखा है, "शिमला का एक खूबसूरत बर्फ से ढका रेलवे स्टेशन." शिमला के लोगों ने भी सोशल मीडिया पर कई कमाल की फोटोज और वीडियो को खूब शेयर किया है.
 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ पर क्यों है ट्रंप का इतना जोर, कहां कितने-कितने घाटे में है America? | India