मां समझकर महिला से लिपटते दिखे शेर के बच्चे, बच्चों की कहानी जान लोगों के आंखों से बहने लगे आंसू

Lion cubs video: वीडियो में एक महिला शेर के बच्चों यानि शावकों के साथ सोती नजर आ रही है. हैरान कर देने वाले इस वीडियो में शेर के बच्चे महिला पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Woman cuddling with lion cubs: जंगल के राजा के सामने जाने से इंसान तो दूर खूंखार से खूंखार जानवर भी कतराते हैं. कई बार शेर को आता देखकर जंगल के अन्य जानवर भी अपना रास्ता बदल लेते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार हैरान कर देते हैं, तो कई बार दिल दहला देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक महिला शेर के बच्चों यानि शावकों के साथ सोती नजर आ रही है. हैरान कर देने वाले इस वीडियो में शेर के बच्चे महिला पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. महिला की बहादुरी दिखाती ये रील Reel इस समय सोशल मीडिया पर जमकर व्यूज बटोर रही है.

4 शेरों से घिरी महिला

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला शेर के 4 बच्चों के साथ लेटी हुई है. लाखों व्यूज बटोर चुके इस वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जता रहे हैं. वीडियो में 4 शेरों से घिरी महिला यह ढोंग करती है कि वह गहरी नींद में है, लेकिन रिकॉर्डिंग में यह साफ पता लग रहा है कि ये सब प्लानिंग है. वीडियो में दिख रही महिला का नाम फ्रेया एस्पनॉल बताया जा रहा है, जो कि एक वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट हैं, जो जानवरों को रेस्क्यू करने का काम करती हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

चारों शावकों का महिला ने किया था रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि, वीडियो में दिख रहे चारों शावकों का महिला ने रेस्क्यू किया था. वीडियो के सब-टाइटल में फ्रेया एस्पनॉल ने बताया है कि, इन चारों बच्चों को बचाने के लिए हम से संपर्क किया गया था. मां की मौत के कुछ समय बाद ये सभी गंभीर अवस्था में थे. हम इन्हें अपने साथ ले आए. ये चारों ही मेरे पेट नहीं हैं, लेकिन इन्हें बचाने का मेरे पास यही एकमात्र रास्ता था. हमें भरोसा है कि हम इन्हें एक दिन उनके घर अफ्रीका भेज देंगे. जैसा कि अन्य शेरों को भेजा गया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @freyaaspinall नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG