बुढ़ापे की मार झेलता जंगल का राजा, शेर का हाल देख दंग रह गए लोग

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग और कमजोर शेर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स इमोशनल हो रहे हैं. महज 53 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 16.6 मिलियन लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Old Lion Viral Video: जंगल के राजा शेर के सामने आने से जानवर तो क्या इंसान भी कतराते हैं. इस खूंखार शिकारी की दहाड़ और ताकत का खौफ जंगल के हर कोने में महसूस किया जाता है, लेकिन समय किसी को नहीं बख्शता, चाहे वह राजा हो या कोई आम जीव. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग और कमजोर शेर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को गहराई से भावुक कर दिया है. X पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

बुजुर्ग शेर का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में शेर काफी कमजोर और थका हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर की चाल धीमी हो चुकी है और शरीर पर उम्र का असर साफ दिख रहा है. यह नजारा ये एहसास दिलाता है कि प्रकृति में हर जीव का एक चक्र होता है. वीडियो में एक बुजुर्ग और कमजोर शेर को आराम-आराम से सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान  उसके सामने ही गाड़ी में बैठे लोग उसका वीडियो बना रहे होते है. वहीं इस वीडियो ने एक बार फिर वन्यजीव संरक्षण और उनके बुढ़ापे में देखभाल की जरूरत पर सवाल उठाए हैं. यूजर्स ने आग्रह किया है कि ऐसे शेरों की खास देखभाल की जानी चाहिए, ताकि उनके आखिरी दिन सम्मानजनक तरीके से गुजरें.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कमजोर हालत ने पिघलाए यूजर्स के दिल

महज 53 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 16.6 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 91 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, इसे देखकर मेरा दिल टूट जाता है, लेकिन मैं समझती हूं कि वह अकेला क्यों है. यदि वह रुका तो वह अपना गौरव खतरे में डाल देगा. उन्हें बचाने के लिए वह अकेले मरने को मजबूर है. दूसरे यूजर ने लिखा, चाहे आप कितने भी मजबूत हों, समय के आगे हर कोई झुकता है. तीसरे यूजर ने लिखा, बूढ़ा होना सच में दुखदाई होता है. चौथे यूजर ने लिखा, अपने आखिरी समय में भी इस तरह का औरा (आभामंडल) बनाकर चलना बताता है कि इस जानवर ने कितना शानदार जीवन जिया होगा.

Advertisement

ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
Sriganganagar में Lawrence Bishnoi gang के नाम पर 50 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की धमकी