तिरुवनंतपुरम का नाम बदलकर इस नाम को रखना चाहते हैं शशि थरूर, वजह हैरान कर देगा

थरूर ने उस वायरल वीडियो को साझा किया जिसमें विदेशी तिरुवनंतपुरम का अलग-अलग तरीके से उच्चारण करते नजर आ रहे हैं. थरूर ने सवाल किया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम आ गए हैं. लेकिन क्या वे किसी को बता सकते हैं कि वे कहां हैं?’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का नाम उच्चारण करने में विदेशियों को होने वाली दिक्कत का उल्लेख करते हुए कहा है कि राजधानी का नाम अनंतपुरी होना चाहिए था. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ियों का एक वीडियो हाल में सामने आया था जिसमें वे केरल की राजधानी का नाम उच्चारण करने में संघर्ष करते दिखे थे. थरूर ने उसके बाद इस संबंध में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है.

देखें वायरल वीडियो

संक्षिप्त वीडियो में कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर, अधिकतर क्रिकेटर शहर का नाम सही ढंग से उच्चारण करने में असफल होते देखे जा सकते हैं. आगामी आईसीसी विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी हाल ही में कार्यावट्टम ग्रीनफील्ड स्टेडियम में अभ्यास मैच के लिए यहां पहुंचे थे.

थरूर ने उस वायरल वीडियो को साझा किया जिसमें विदेशी तिरुवनंतपुरम का अलग-अलग तरीके से उच्चारण करते नजर आ रहे हैं. थरूर ने सवाल किया, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम आ गए हैं. लेकिन क्या वे किसी को बता सकते हैं कि वे कहां हैं?''

कांग्रेस के सांसद थरूर ने कहा कि (नाम उच्चारण के मामले में) इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कोई बेहतर नहीं है. थरूर ने कहा कि उन्होंने केरल के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) के दौरान कई जानेमाने अभिनेताओं को शहर के नाम पर लड़खड़ाते हुए सुना है. आईएफएफके एक वार्षिक फिल्म समारोह है, जिसका आयोजन तिरुवनंतपुरम करता है.

थरूर ने कहा, ‘‘उनका प्रदर्शन कोई बेहतर नहीं हैं. मैंने केरल के वार्षिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कई जानेमाने अभिनेताओं को (तिरुवनंतपुरम के) नाम को लेकर लड़खड़ाते सुना है. उनमें से बहुत कम लोग तिरुवनंतपुरम का उच्चारण कर पाये. हमें अनंतपुरी का चयन करना चाहिए था.''

केरल के सबसे दक्षिणी जिले, तिरुवनंतपुरम का नाम भगवान अनंत के शहर 'तिरु-अनंत-पुरम' से लिया गया है. औपनिवेशिक काल के दौरान इसे ‘‘त्रिवेंद्रम'' के नाम से जाना जाता था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine Wa में नया मोड़, NDTV के सामने क्या बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky