गोताखोरों पर अचानक शार्क के झुंड ने किया अटैक, काफी देर तक किया परेशान, आगे जो हुआ, देखकर कांप उठेगी रूह

सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ाके से वायरल हो रहा है, जिसमें गोताखोरों पर शार्क के एक झुंड ने हमला कर दिया है. बता दें, एक गोताखोर को गंभीर चोट आई है. यहां देखें वायरल वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शार्क के झुंड ने गोताखोरों पर किया अटैक

समुद्र में कई प्रकार के जीव होते हैं और उन सभी में से शार्क को खतरनाक जीव की कैटेगरी में रखा गया, ऐसे में अक्सर समुद्र में स्पोर्ट्स एक्टिविटी करने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह समुद्र के उन हिस्सों में जाने की भूल न करें, जहां शार्क के होने की संभावना अधिक होती है. वहीं शार्क से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गोताखोर पर शार्क ने हमला कर दिया. आइए जानते हैं आगे क्या हुआ?

शार्क के हमले से गोताखोर को आई गहरी चोट

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ गोताखोर समुद्र की गहराइयों में डाइविंग कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक शार्क का बड़ा झुंड उन गोताखोरों पर हमला कर देता है. यह सबकुछ एक कैमरे में कैद हो चुका है, जिसमें देखा जा सकता है कि सभी गोताखोर शार्क से बचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बीच एक शार्क 40 साल के गोताखोर पर हमला करती है और उसे बुरी तरह से काट लेती है. बता दें, शार्क के काटने से गोताखोर के हाथ में गहरी चोट आई और वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है. जिसके बाद उसके साथी घायल गोताखोर को पानी की सतह पर लाते हैं, फिर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है.

देखें Video:
 

वीडियो देख लोगों ने दिए अलग - अलग रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो धड़ाके से वायरल हो रहा है और जिस- जिस ने इस वीडियो को देखा उन्होंने अपने अलग- अलग रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, शुक्र है गोताखोर की जान बच गई, एक दूसरे यूजर ने लिखा, लगता है शार्क का झुंड इन गोताखोरों से डर गया था, जिसके बाद उन्होंने खुद को बचाने के लिए हमला किया है', एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'इंसानों को समुद्री जीव से दूरी बनानी चाहिए, हमें उनकी दुनिया में नहीं जाना चाहिए'.

ये भी पढ़ें: बच्चे की स्कूल फीस 11.2 लाख रुपये! गूगल कपल की लाइफस्टाइल देख सोशल मीडिया पर हैरानी में पड़े यूजर्स



 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast के बाद Jammu Kashmir में Blast, 18 मौतों का जिम्मेदार कौन? | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article