भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को गुवाहाटी में पहला वनडे मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया की जीत हुई. देखा जाए शुरु से ही भारत का इस मैच में दबदबा बरकरार रहा. बॉलिंग हो या बैटिंग हर क्षेत्र में टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में रही. पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को एक बहुत बड़ा लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की स्थिति बिल्कुल सही नहीं रही. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच के आखिरी ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को 98 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. ये मांकड़ आउट था. इस आउट के बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर को अंतिम निर्णय देने के लिए इशारा किया. बीच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आए और शमी को अपील वापस लेने को कहा.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शमी श्रीलंका के कप्तान को रन आउट कर रहे हैं. हालांकि, कप्तान के कहने पर फैसला वापस लिया गया. खेल भावना को देखते हुए पूरी दुनिया में रोहित की तारीफ हुई. सोशल मीडिया पर लोगों ने रोहित शर्मा को शुक्रिया कहा. इतना ही नहीं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसुर्या ने रोहित की तारीफ की.
ट्वीट देखें
कप्तान रोहित शर्मा ने खेल भावना की मिशाल पेश करते हुए आउट होने के बावजूद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को वापस बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर बुला लिया. इस वक्त श्रीलंका के कप्तान 98 रन पर खेल रहे थे. वो शतक बनाने से 2 रन पीछे थे. मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कप्तान रोहित शर्मा को धन्यवाद भी दिया.
रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे बिल्कुल अहसास नहीं था कि शमी ऐसा करेंगे. मुझे आउट करना था, मगर इस तरह का रन आउट नहीं. श्रीलंका के कप्तान ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है. मैं उनकी तारीफ करता हूं. वो 98 रन के स्कोर पर थे. ऐसे में हमने अपना निर्णय वापस लिया.