शर्मनाक: भैंस के बछड़े के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने पर शख्स की हुई पिटाई, पुलिस ने दर्ज़ किया मामला

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि 38 वर्षीय एक शख्स को भैंस के बछड़े के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाते हुए देखा था. लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मौके पर ही उस शख्स की पिटाई भी कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुणे, महाराष्ट्र:

इस धरती पर दरिंदों की कमी नहीं है. वो अपनी हवस मिटाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. अभी हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक मामला देखने को मिला. एक 38 वर्षीय शख्स को स्थानीय लोगों ने भैंस के बछड़े के साथ रेप करते हुए देख लिया. मौके पर लोगों ने शख्स की पिटाई की है. यह मामला शुक्रवार को हुआ है. जानकारी के मुताबिक, शख्स नेपाल का रहने वाला है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शख्स पर कार्रवाई की है. इस पर अप्राकृतिक यौन संबंध और पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

यह मामला काफी संगीन है. बेजुबानों के साथ गलत कार्य हमेशा किए जाते रहे हैं. महाराष्ट्र के पुणे शहर में होने वाली ये घटना बहुत ही शर्मनाक है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि 38 वर्षीय एक शख्स को भैंस के बछड़े के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाते हुए देखा था. लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मौके पर ही उस शख्स की पिटाई भी कर दी. साथ ही साथ पुलिस को सूचना भी दे दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सबूत भी दिए. इस कारण पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर कर लिया है. शख्स पर धारा 377 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम (1960) के 11(1)(a) और आईपीसी के सेक्शन 377 में एफआईआर दर्ज की है.

Watch Video- iPhone 14 plus के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death: पूर्व मीडिया सलाहकार ने कहा- 'उनको जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला'