Rajasthan Royals के गिफ्ट को इस अंदाज में Shashi Tharoor ने किया एक्सेप्ट, उन्हीं के अंदाज में दिया जवाब

हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने शशि थरूर को एक खास जर्सी गिफ्ट की है. शशि थरूर ने इस जर्सी के साथ अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की और टीम के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

Shashi Tharoor Thanks Rajasthan Royals: कांग्रेस सांसद शशि थरूर से भाषा में जीत पाना आसान नहीं है. अपनी सोफिस्टिकेटेड इंग्लिश के लिए वो ट्विटर पर इंग्लिश गुरु भी माने जाते हैं. उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देना यूं तो आम भाषा के जानकारों के लिए टेढ़ी खीर साबित होती है. आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया हैंडलर्स भी शायद ये बखूबी जानते ही होंगे. टीम के लिए जब शशि थरूर ने खास मैसेज पोस्ट किया, तो उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी शानदार जुगत भिड़ाई, जिसका आउटपुट बेहद ही दिलचस्प मिला है.

यहां देखें पोस्ट

राजस्थान रॉयल्स ने शशि थरूर को एक खास जर्सी गिफ्ट की है. शशि थरूर ने इस जर्सी के साथ अपनी फोटो ट्विटर पर पोस्ट की और टीम के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा. खासतौर से शशि थरूर के लिए कस्टमाइज की गई इस पर्पल और ब्लू जर्सी में सामने राजस्थान रॉयल्स का एक लोगो देखा जा सकता है. जर्सी के पीछे की ओर शशि थरूर का नाम लिखा है. इस जर्सी को पहनकर फोटो पोस्ट करते हुए शशि थरूर ने राजस्थान रॉयल और संजू सेमसन को धन्यवाद दिया है.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने यूं किया रिएक्ट

वैसे तो शशि थरूर का ये ट्वीट बहुत से लोगों का ध्यान खींच रहा है. उनके दिलचस्प अंदाज के चलते ट्वीट को 4 लाख 76 हजार से कहीं ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. शशि थरूर के फॉलोअर्स दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं, लेकिन सबसे मजेदार कमेंट खुद राजस्थान रॉयल्स ने ही किया है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए शशि थरूर को उन्हीं के लेवल की इंग्लिश में जवाब देने की कोशिश की है.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के इस ट्वीट ने भी जमकर लोगों का ध्यान खींचा, जिसके लिए ये भी दावा किया जा रहा है कि शशि थरूर की इंग्लिश को मैच करने के लिए टीम ने Chat GPT का सहारा लिया गया है. राजस्थान रॉयल्स ने इस एआई के सहारे जिस रोचक तरह से जवाब दिया, उसके लिए उनकी काफी तारीफें हो रही हैं.

Advertisement

'दहाद' का ट्रेलर लॉन्च: जानिए सोनाक्षी सिन्हा ने क्या कहा?

Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10