कैसे पता करें शहद असली है या नकली? शख्स ने बताई ये आसान सी ट्रिक, 5 सेकंड में आप भी कर सकते हैं पहचान

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने असली और नकली शहद को पहचानने का तरीका बताया है. जिसे देखने के बाद आप भी आसानी से असली और नकली शहद में फर्क पहचान लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैसे पता करें शहद असली है या नकली?

शहद (Honey) हमारे शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. बाज़ार में बहुत से ब्रांड का पैक्ड शहद मिलता है, जिसमें नकली कौन सा है और असली कौन सा है इसकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन, इंटरनेट पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने असली और नकली शहद को पहचानने का तरीका बताया है. जिसे देखने के बाद आप भी आसानी से असली और नकली शहद में फर्क पहचान लेंगे. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं.

वैसे तो शहद की शुद्धता पता करने के कई तरीके हैं, लेकिन वायरल वीडियो में शख्स ने शहद की पहचान करने का कुछ अलग ही तरीका बताया है. शख्स शहद की एक बूंद खरीददार की टी-शर्ट पर लगाता है और लगाने के बाद वो शख्स तुरंत ही उसे अपने हाथ से हटा देता है. आप देखेंगे कि टी-शर्ट बिलकुल साफ हो जाती है. उसपर शहद का कोई निशान नहीं रहता. शहद बेचने वाला शख्स बताता है कि अगर शहद असली होगा कपड़े पर उसका कोई निशान नहीं लगेगा. जबकि नकली शहद कपड़े पर चिपक जाता है. शहद की पहचान समझाने वाले इस वीडियो पर यूजर्स भी अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं..

देखें Video:

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को foody_rahul_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है-असली शहद की पहचान, टी-शर्ट पर हनी टेस्ट. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आजकल ज़हर को छोड़कर कुछ भी असली नहीं मिलता. दूसरे यूजर ने लिखा- इसी चक्कर में 2kg लिया था डुप्लीकेट निकला. तीसरे यूजर ने लिखा- ज़िदगी असली और नकली की पहचान करने में ही निकली जा रही है. असली और नकली शहद की पहचान करने का ये तरीका आपको कैसा लगा? 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article