ब्रिटेन में सात मिनट में लगने वाला कैंसर रोधी टीका जारी किया गया

बयान के अनुसार, चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद विनियामक एजेंसी एमएचआरए ने इस टीके को मंजूरी दे दी है.इसमें कहा गया है कि इस समय कैंसर रोगियों को इम्युनोथैरेपी एजेजोलिजुमाब दी जाती है जिसे देने में आधे घंटे से एक घंटे तक का समय लग सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

ब्रिटेन की सार्वजनिक क्षेत्र की ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा' (एनएचएस) इंग्लैंड ने कैंसर का टीका जारी किया है जो इलाज के समय में तीन चौथाई की कमी ला सकता है.एनएचएस इंग्लैंड ने एक बयान में कहा कि टीका लगाने में महज सात मिनट लगते हैं और यह दुनिया में पहली ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली है जो हर साल सैकड़ों कैंसर रोगियों के लिए सात मिनट में लगने वाले इंजेक्शन को जारी कर रही है.

बयान के अनुसार, चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद विनियामक एजेंसी एमएचआरए ने इस टीके को मंजूरी दे दी है.इसमें कहा गया है कि इस समय कैंसर रोगियों को इम्युनोथैरेपी एजेजोलिजुमाब दी जाती है जिसे देने में आधे घंटे से एक घंटे तक का समय लग सकता है.

बयान के अनुसार नया कैंसर रोधी टीका कम समय में दिया जा सकता है और रोगियों को होने वाली परेशानियों को कम कर सकता है. इससे एनएचएस टीमों का समय भी बचेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Last Rites: सिंगर की मौत का सच क्या? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail