बच्चों की तरह पार्क में झूला झूलते, मस्ती करते दिखे बुजुर्ग, वायरल Video ने सबका दिल जीत लिया

इस वीडियो के लिए यह कहावत सबसे बेहतर है कि 'उम्र सिर्फ एक संख्या है'. उनके चेहरे की मुस्कान इस बात का सबूत है कि वे पार्क में अपने दिन का भरपूर आनंद उठा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
बच्चों की तरह पार्क में झूला झूलते, मस्ती करते दिखे बुजुर्ग

पार्क में मौज-मस्ती करते हुए बुजुर्ग नागरिकों के इस वीडियो के लिए यह कहावत सबसे बेहतर है कि 'उम्र सिर्फ एक संख्या है'. उनके चेहरे की मुस्कान इस बात का सबूत है कि वे पार्क में अपने दिन का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. दो बुजुर्ग महिलाओं को झूले पर बैठकर अपना अधिकांश समय बिताते हुए देखा जा सकता है. वहीं, एक बुजुर्ग एक तरह के झूले पर अपनी सवारी का आनंद लेते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को pala_achayan_achayathees नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो के बैकग्राउंड में मलयालम फिल्म ओलंगल का गाना थुंबी वा थुम्बकुदथिन चल रहा है. तीनों बुजुर्ग तिकड़ी बहुत खुश है और आप उनके चेहरे की मुस्कान से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं.

देखें Video:

वीडियो का कैप्शन मलयालम में लिखा है, "आयु केवल एक संख्या है." इस सप्ताह की शुरुआत में शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 50 हजार बार देखा जा चुका है.

वरिष्ठ नागरिकों के इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है. कमेंट सेक्शन में लोग दिल और प्यार वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं.

वॉच : मध्य प्रदेश के गांव के एक हैंड पंप से जब निकलने लगी आग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha