ट्रक में टमाटर डालने का अनोखा जुगाड़ देखकर लोगों ने कहा- ये तो WWE में जाकर धमाल मचाएगा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स टमाटर को ट्रक पर फेंक रहा है. सोशल मीडिया पर यह जुगाड़ देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस शख्स का स्टाईल और लोगों से अलग है. अमूमन ट्रक में जब हम किसी चीज़ को लोड करते हैं तो या तो बोरी से करते हैं या फिर टोकरी से, मगर इस शख्स ने फेंकना शुरु कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Social Media Viral Video: यूं तो आपने सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ देखे होंगे. कुछ वीडियो तो हमें हंसाने के लिए होता है, वहीं कुछ वीडियो को देखने के बाद हम भावुक हो जाते हैं. कई बार सोशल मीडिया मीडिया पर कुछ जुगाड़ वाले वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो देखने को मिला, जिसे देखने के बाद आप दंग हो जाएंगे. दरअसल, वायरल वीडियो को देखने के बाद लगेगा कि वाकई में भारत में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स दंग हो चुके हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स टमाटर को ट्रक पर फेंक रहा है. सोशल मीडिया पर यह जुगाड़ देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस शख्स का स्टाईल और लोगों से अलग है. अमूमन ट्रक में जब हम किसी चीज़ को लोड करते हैं तो या तो बोरी से करते हैं या फिर टोकरी से, मगर इस शख्स ने फेंकना शुरु कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को भा रहा है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को @sagarcasm नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो सनसनी की तरह काम कर रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड लोग हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?