लड़की का हुनर देख घूम जाएगा आपका दिमाग, नॉर्वे के फॉर्मर मिनिस्टर ने की इंडिया के इस गजब के टैलेंट की तारीफ

सोशल मीडिया पर अक्सर हैरान कर देने वाले कई दिलचस्प वीडियोज़ देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है. इस वीडियो में एक लड़की ब्लैक बोर्ड पर बहुत गजब तरीके से लिखती हुई नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सोशल मिडिया पर लड़की का ये हुनर देख आप भी हो जाएंगे कायल

सोशल मीडिया (social media) पर कई बार कुछ ऐसे वीडियोज़ (videos) देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर दिमाग चकरा जाता है. एक ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और गजब का टैलेंट (increasingly viral) देखकर खुश भी. वायरल हो रहे इस वीडियो (amazing talent) में एक लड़की ब्लैक बोर्ड (black board) पर तेजी से लिखे जा रही है. बस उसके लिखने का तरीका ऐसा है, जिसे देखकर किसी का भी दिमाग घूम जाए, तो चलिए आपको बताते हैं आखिर इस वायरल वीडियो (viral video) में ऐसा खास है क्या.

यहां देखिए वीडियो

हुनर देख आप भी हो जाएंगे कायल

सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर हैरान कर देने वाले कई दिलचस्प वीडियोज़ (Many interesting videos) देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट (internet) पर धमाल मचा रखा है. इस वीडियो में एक लड़की ब्लैक बोर्ड पर बहुत गजब तरीके से लिखती (writing) हुई नजर आ रही है. लिख क्या रही है ऐसा लग रहा है मानो अपने हाथों से कोई जादू कर रही है.

Advertisement

दरअसल, ये लड़की एक ही वक्त पर अपने दोनों हाथों से लिखते हुए देखी जा सकती है. हालांकि, लड़की के टैलेंट (girl's talent) का जादू यहां खत्म नहीं होता, बल्कि एक सुपर मैजिक (super magic) अब भी बाकी है. लड़की (girl) दो सेंटेंसेस ब्लैक बोर्ड पर लिख रही है, लेकिन मिरर इमेज में. यानी एक सेंटेंस सीधे हाथ से लिखा जा रहा है. वहीं ये लड़की दूसरे हाथ से उल्टी तरफ दूसरा सेंटेंस लिख रही है, जिसे देखकर लोगों का दिमाग घूम रहा है. वीडियो में नज़र आ रही 18 साल की इस मल्टी टैलेंटेड लड़की (18 year old multi talented girl) का नाम है आदि स्वरूपा (Adi Swarupa), जो मैंगलोर की रहने वाली हैं.

Advertisement

क्या आपने कभी देखें हैं उड़ते हुए 'सोने के कछुए' ! रंग और आकार ने खींचा लोगों का ध्यान

Advertisement

नॉर्वे के फॉर्म मिनिस्टर ने शेयर किया वीडियो

अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल (official Twitter handle) से इस वीडियो को नॉर्वे के फॉर्मर मिनिस्टर (Norway's former minister) Erik Solheim ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन (caption) में लिखा, 'Wow, भारत (India) की आदि स्वरूपा (Adi Swarupa) से मिलिए, जो एक ही वक्त पर अपने दोनों हाथों से लिख (write with both hands) सकती है. आदि ने एक मिनट में एक साथ दोनों हाथों से सबसे अधिक शब्द लिखने का विश्व रिकॉर्ड (world record) बनाया है.'

Advertisement

ज्यादा दिलचस्प बात आदि है कि वो 11 अलग-अलग शैलियों में लिख सकती हैं और कई भाषाओं (write in multiple languages) में भी लिख सकते हैं जैसे- अंग्रेजी (English), हिंदी (Hindi), तुलु, कन्नड़ (Kannada) और मलयालम (Malayalam)'. सोशल मीडिया (social media) पर इस लड़की का टैलेंट देखकर लोग तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. कोई इसे इंक्रेडिबल बता रहा है तो कोई अमेजिंग टैलेंट (Amazing Talent). 
 

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Khel Ratna Award 2024: Olympic पदक विजेता Praveen Kumar को खेल रत्न पुरस्कार | Exclusive Interview
Topics mentioned in this article