इस लड़की की रफ्तार देख उड़ जाएंगे आपके होश, हवा से बातें करती है यह 'उड़नपरी'

कुछ होनहारों को सही मार्गदर्शक मिल जाते हैं और फिर वो बुलंदियों को छू जाते हैं. ऐसी ही एक हुनरमंद लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी रफ्तार देख आपके भी होश उड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मिनटों में तय करती है कई मीटर का सफर, देखिए 'रफ्तार की रानी' का Video

दुनिया हुनरबाजों से भरी हुई है, बस जरूरत है उस हुनर को पहचान कर उसे सही मौका देने की. देश और दुनिया में ऐसे कितने ही बच्चे हैं, जो मौके के अभाव में कुछ कर दिखाने से चूक जाते हैं, जिनको रास्ता दिखाने वाला कोई नहीं होता, वे हुनरमंद होने के बावजूद कमाल नहीं दिखा पाते. वहीं कुछ होनहारों को सही मार्गदर्शक मिल जाते हैं और फिर वो बुलंदियों को छू जाते हैं. ऐसी ही एक हुनरमंद लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी रफ्तार देख आपके होश उड़ जाएंगे.

यहां देखिए वीडियो

हवा से बातें करती है ये 'उड़नपरी'

वीडियो में ट्रेडमिल पर हवा से बातें करती इस 'रफ्तार की रानी' को देखकर आप भी सोच में पड़ गए होंगे. 17mph की रफ्तार से दौड़ लगाती यह लड़की महज 12 साल की है. इतनी छोटी सी उम्र में यह 'उड़नपरी' जब दौड़ती है तो ऐसा लगता है कि हवा से बातें कर रही हो. आईपीएस दिपांशु काबरा ने ट्विटर पेज से शेयर हुए इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस रनर की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, 'तुमसे नहीं होगा' बोलकर हतोत्साहित करने वालों की भीड़ से कुछ अलग करें. 'मैं साथ हूं', तुम सब कर सकते हो बोलने वाला बनें तो क्या बात है.'

बंदूक की जगह हाथों में नजर आया गिटार, पुलिस जवान की सुरीली आवाज सुनकर दंग रह जाएंगे आप

हर कोई कर रहा तारीफ

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए ट्विटर यूजर्स इस हुनरमंद लड़की की खूब तारीफ कर रहे हैं. साथ ही बच्चों को प्रोत्साहन देने को लेकर भी लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कुछ कर जाने के लिए यही शब्द का इंतजार रहता हैं खासकर बचपन में'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'कोच को खास तौर पर धन्यवाद.' आज सच में जरूरत है कि हम अपने आस-पास हुनर को पहचानें और ऐसे होनहार बच्चों को सही मार्गदर्शन दें, ताकि आगे जाकर वो देश का नाम रोशन करें.

जब आलिया-रणबीर की शादी की तस्वीर में फैन ने ऋषि कपूर को किया फोटोशॉप

Featured Video Of The Day
Constitution Club Election 2025: ये क्लब आया कहां से? जानिए इस क्लब की शुरुआत, महत्व से जुड़ी बातें