इन दिनों रैप का कल्चर बहुत ही ज्यादा बढ़ा है. देश में कई जाने-माने रैपर मौजूद हैं, जो अपने रैप से लोगों को दिवाना बना रहे हैं. यो यो हनी सिंह हों या बादशाह, देश के युवा इन्हें अपना आदर्श मानता है. ऐसे में क्षेत्रीय भाषाओं में भी रैपर सक्रिय हुए हैं. अपनी भावनाओं को रैप के जरिए प्रस्तुत करके वो लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रैप वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रैपर अपनी आवाज़ से लोगों का दिल जीत रहा है. सबसे अच्छी बात है कि ये रैप हिन्दी, अंग्रेजी और भोजपुरी के शब्दों को मिलाकर बना है. एक वाक्य में कहें तो दिल लोकल से ग्लोबल हो गया है.
देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy पर दिन पर दिन क्यों बढ़ता जा रहा बवाल? | Kachehri With Shubhankar Mishra