बिहार का रैपर Zig Zag का रैप देखकर लोगों ने कहा- जिया हो करेजा, तू तो गर्दा मचा देला हो!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक रैपर अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरो कर लोगों का दिल जीत रहा है. इस रैपर का नाम Zig Zag है. इस रैपर ने JEET KI TALAASH नाम का रैप गाया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

इन दिनों रैप का कल्चर बहुत ही ज्यादा बढ़ा है. देश में कई जाने-माने रैपर मौजूद हैं, जो अपने रैप से लोगों को दिवाना बना रहे हैं. यो यो हनी सिंह हों या बादशाह, देश के युवा इन्हें अपना आदर्श मानता है. ऐसे में क्षेत्रीय भाषाओं में भी रैपर सक्रिय हुए हैं. अपनी भावनाओं को रैप के जरिए प्रस्तुत करके वो लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रैप वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रैपर अपनी आवाज़ से लोगों का दिल जीत रहा है. सबसे अच्छी बात है कि ये रैप हिन्दी, अंग्रेजी और भोजपुरी के शब्दों को मिलाकर बना है. एक वाक्य में कहें तो दिल लोकल से ग्लोबल हो गया है.

देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
IRCTC Hotel Scam Case: घोटाले का 'दाग'... कितना अच्छा कितना बुरा? | Lalu Yadav | Bihar Elections