अफ्रीकी बच्चों ने लगाए देसी ठुमके, Video देख बॉलीवुड कोरियोग्राफर भी हुए पानी-पानी

गाने में हाथों की उंगलियों और लेग मूवमेंट्स कर टाइगर ने जो कमाल का डांस किया था, ये अफ्रीकी बच्चे कुछ उसी अंदाज में जबरदस्त एनर्जी से भरा डांस करते दिख रहे हैं. इन बच्चों का डांस देख आप एकटक इन्हें निहारते रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इन अफ्रीकी बच्चों ने किया धांसू डांस, दुनिया भर में हो रही तारीफ

दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, दुनिया के हर कोने में कुछ ऐसे होनहार बच्चे हैं, जो महसूस कराते हैं कि अगली पीढ़ी हुनर से भरी है. कुछ बेहद टैलेंटेड अफ्रीकी बच्चे बॉलीवुड स्टाइल में गजब का डांस करते नजर आ रहे हैं, वायरल हो रहा यह वीडियो आपको फिल्म 'हीरोपंती' के टाइगर श्रॉफ के गाने की याद दिलाएगा. गाने में हाथों की उंगलियों और लेग मूवमेंट्स कर टाइगर ने जो कमाल का डांस किया था, ये अफ्रीकी बच्चे कुछ उसी अंदाज में जबरदस्त एनर्जी से भरा डांस करते दिख रहे हैं. इन बच्चों का डांस देख आप एकटक इन्हें निहारते रह जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

ऐसी एनर्जी नहीं देखी होगी कभी

वीडियो में पांच होनहार बच्चे कमाल का डांस करते नजर आ रहे हैं. फिल्म 'हीरोपंती' के टाइगर श्रॉफ का सिग्नेचर स्टेप करते ये बच्चे गजब के एक्सप्रेशन्स भी दे रहे हैं. इस दौरान सेंटर में डांस कर रहा एक बच्चा, अपनी टीशर्ट उतार देता और कमाल के स्टेप्स करता दिखता है. इस ग्रुप की लड़कियां भी कुछ पीछे नहीं है. ये बच्चियां भी कमाल का बॉलीवुड डांस करती है, इनका डांस आपको 'हीरोपंती' की कृति सेनन के स्टाइल की याद दिला देगा. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'आइए आपको भारत ले चलते हैं, अफ्रीका से खुशी और प्यार के साथ'.

Advertisement


बुजुर्ग महिला ने 'सामी-सामी' सॉन्ग पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, लोग बोले- 'लगता है दादी में माइकल जैक्सन की आत्मा आ गई है'
 

Advertisement

दुनिया हो रही इन होनहारों की कायल

सोशल मीडिया पर दुनिया भर से लोग इन कमाल के बच्चों की तारीफ कर रहे हैं. ब्राजील, अफ्रीका, स्वीडेन और भारत के कई यूजर्स ने इन बच्चों के डांस और उनकी अनबिटेबल एनर्जी को सराहा है. एक यूजर ने लिखा, 'इनको देखने के बाद मेरा दिन बन जाता है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ब्रिलिएंट इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.'

Advertisement

आलिया भट्ट जब रात को भूल गईं सनग्‍लासेस उतारना 

Featured Video Of The Day
Delhi Puneet Khurana Case में CCTV और Audio Recording ने खोली पत्नी Manika Pahwa की पोल? खुद देखें
Topics mentioned in this article