दहेज में ‘पुराना’ फर्नीचर देख दूल्हे राजा हो गए नाराज़, शादी करने से कर दिया इंकार

दुल्हन के पिता ने संवाददाताओं को बताया कि जब वह उनके घर गया तो दूल्हे के माता-पिता ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. लड़की के पिता ने कहा, “उन्होंने कहा कि उन्होंने जो सामान मांगा था वह नहीं दिया गया और फर्नीचर भी पुराना था. उन्होंने आने से मना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दुल्हन के परिवार की तरफ से दहेज में कथित तौर पर ‘पुराना' फर्नीचर दिए जाने नाराज एक व्यक्ति ने अपनी शादी तोड़ दी. पुलिस ने कहा कि बस चालक के तौर पर काम करने वाले (Telangana Groom Calls Off Wedding Over "Old Furniture" In Dowry) दूल्हा रविवार को होने वाली शादी में नहीं आया, जिसके बाद दुल्हन के पिता की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

दुल्हन के पिता ने संवाददाताओं को बताया कि जब वह उनके घर गया तो दूल्हे के माता-पिता ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. लड़की के पिता ने कहा, “उन्होंने कहा कि उन्होंने जो सामान मांगा था वह नहीं दिया गया और फर्नीचर भी पुराना था. उन्होंने आने से मना कर दिया. मैंने शादी के लिए दावत की व्यवस्था की थी और सभी रिश्तेदारों एवं मेहमानों को आमंत्रित किया था, लेकिन दूल्हा समारोह में नहीं आया.”

पुलिस ने शिकायत के आधार पर कहा कि दूल्हे के परिवार को दहेज के रूप में अन्य सामान के साथ फर्नीचर मिलने की उम्मीद थी, लेकिन दुल्हन के परिवार द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया फर्नीचर दिया गया, जिसे दूल्हे के परिवार ने अस्वीकार कर दिया और शादी के दिन दूल्हा नहीं आया.

पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहता और दहेज निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked Breaking News: बांग्लादेश में Dipu Das मर्डर का मास्टरमाइंड गिरफ्तार