इस तस्वीर को देखकर बताइए कि इसमें क्या दिख रहा है, सिर्फ 10 सेकंड के अंदर ही बताना है

हम सबने बचपन से लेकर अभी तक कोई न कोई, कभी न कभी दमागी कसरत वाली पहेलियां ज़रूर सॉल्व की हैं. सबसे पहले कम समय में सॉल्व करने के बाद हम खुद को स्मार्ट समझने लगते हैं. सोशल मीडिया पर आज भी उलझे हुए सवाल वायरल होते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

हम सबने बचपन से लेकर अभी तक कोई न कोई, कभी न कभी दमागी कसरत वाली पहेलियां ज़रूर सॉल्व की हैं. सबसे पहले कम समय में सॉल्व करने के बाद हम खुद को स्मार्ट समझने लगते हैं. सोशल मीडिया पर आज भी उलझे हुए सवाल वायरल होते रहते हैं. एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद समझ ही नहीं पाओगे के कि इस तस्वीर की सच्चाई क्या है. अगर आपको लगता है कि आपकी नज़रें तेज़ हैं तो आप भी इस सवाल को सॉल्व कर सकते हो.

तस्वीर देखिए

तस्वीर में क्या दिख रहा है?  यही न कि कुछ टहनियां हैं, कुछ लकड़ियां हैं. मगर इन सबके बावजूद एक पक्षी की आकृति भी है. इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो एक उल्लू भी नज़र आएगा. उल्लू की आंखें खुली हुई है. तस्वीर देखकर आपको हैरानी जरूर होगी मगर यही सच है.

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. इस फोटो को 638 लोगों ने लाइक किया है, वहीं कई लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं.

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2025: आजाद भारत का पहला बड़ा इम्तिहान, चुनौतियों भरे देश के पहले चुनाव