अभी हाल ही में देश और दुनिया में रक्षाबंधन का पावन त्योहार मनाया गया. इस त्योहार में बहनों ने भाइयों की रक्षा की कामना की. वहीं मध्य प्रदेश के भिंड जिले में विश्व की सबसे बड़ी राखी देखने को मिली. इस राखी की लंबाई 1115 फीट है. इसमें 25 फीट का गोलाकार फूल बनाया गया. मध्य प्रदेश की यह राखी देख हैरत में हैं लोग. यह अब तक की सबसे बड़ी राखी है. भाजपा नेता अशोक भारद्वाज द्वारा बनवाई गई इस राखी की लंबाई लगभग 1115 फीट है जिसमें 25 फ़ीट का गोलाकार फूल बनाया गया है. 340 मीटर लंबी इस राखी को सांकेतिक तौर पर बांधा गया.
1115 फीट की इस राखी को बनाने में लगभग 1 महीने का समय लगा है जिसे कोटा, दिल्ली और ग्वालियर के कारीगरों ने बनाया हैं. इस राखी के बीच का डायमीटर 25 फीट का है जिसमें 15, 10, 5 और 2-2 फीट के अलग-अलग फूल भी बनाए गए थे. अपने पैरामीटर की तमाम जांच के बाद अलग-अलग संस्थाओं द्वारा उपलब्धि को अपनी बुक में दर्ज किया गया है. इस अवसर पर क्षेत्र की बहनों द्वारा भाजपा नेता अशोक भारद्वाज की कलाई पर राखी बांधी गई.